home page

घर का बिल आ रहा ज्यादा तो AC में करें ये सेटिंग, हो जाएगा 50% कम

AC Bill Saving Tips : इस मानसून के मौसम में उमस के कारण लोग जब बाहर निकलते हैं तो पसीने से तर हो जाते हैं। जिसके लिए लोगों को एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि एसी के टेंपरेचर को सही प्रकार से सेट करके बिजली का बिल कैसे कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं, किस प्रकार बिजली के बिल को कम कर सकते है।
 | 
घर का बिल आ रहा ज्यादा तो AC में करें ये सेटिंग, हो जाएगा 50% कम

AC Tips : इस मानसून के मौसम में उमस के कारण लोग जब बाहर निकलते हैं तो पसीने से तर हो जाते हैं। जिसके लिए लोगों को एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। यह इसलिए क्योंकि बरसात होने के पश्चात वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाती है और एसी का काम होता है, नमी को सोख कर ठंडी हवा प्रदान करना। एसी के प्रयोग से सहारा तो मिलता है परंतु बहुत से लोगों के मन में यह चिंता रहती है कि एसी का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी बढ़ता है। ऐसे में बहुत से लोग एसी का ज्यादा बिल ना आ जाए इसके लिए एयर कंडीशनर को बहुत काम चला कर उसे बंद कर देते हैं। मगर बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि एसी का इस्तेमाल करने से भी बिजली बिल कैसे बचाया जा सकता है।

बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि एसी के टेंपरेचर को सही प्रकार से सेट करके बिजली का बिल कैसे कम कर सकते हैं। गर्मी के समय बाहर का टेंपरेचर 40 से 45 डिग्री सेल्सियस होता है, जिसके चलते एसी के टेंपरेचर को कम करके ही कमरे की टेंपरेचर को मेंटेन किया जा सकता है।

AC को इस तापमान पर चलाएं

अगर वही बात करें तो बारिश के मौसम में तापमान 29 से 30 डिग्री रहता है। मगर इस दौरान उमस होने के कारण पसीना आने लगता है। जिसके चलते एसी का प्रयोग करके कमरे की नमी को सुखाया जाता है। जिससे कमरे में ठंडक महसूस होती है। आप लोग बारिश के मौसम में एसी के तापमान को 24 डिग्री या 26 डिग्री पर चला सकते हैं। क्योंकि ऐसे में आपको कमरा ठंडा नया करके उम्र से छुटकारा पाना होता है।

इस तरीके से आएगा, बिजली बिल कम

एसी को अगर आप 26 डिग्री पर चलाएंगे तो कमरे का तापमान जल्दी ही इस डिग्री पर चला जाएगा और जिसके चलते कंप्रेसर भी ज्यादा समय तक ऑन नहीं रहेगा। हम आपको बता दें कि कंप्रेसर जब भी बंद होता है तो सिर्फ पंखा चलता रहता है। इसलिए कंप्रेसर के ऑन रहने से बिजली बिल भी ज्यादा आता है ना कीपंखे के चलने से। इस दौरान अगर आप एसी को ज्यादा तापमान पर चलाएंगे, तो कंप्रेसर कम समय तक कौन रहेगा। जिससे आपके बिजली का बिल पहले के मुकाबले बहुत कम आएगा।

Latest News

Featured

You May Like