home page

BSNL ने चुपके से जोड़ लिए लाखों उपभोक्ता, Jio, Airtel और Vi को नही लगी भनक

BSNL Record : बीएसएनल का एक अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है। जिसे देखकर बहुत से लोग हैरान है। आज हम आपको इसी रिकार्ड के बारे में बताने वाले है। जिसकी वजह से भारत की जिओ, एयरटेल, वीआई टेलीकॉम कंपनियों के सामने चिंता का विषय बन गया है।
 | 
BSNL ने चुपके से जोड़ लिए लाखों उपभोक्ता, Jio, Airtel और Vi को नही लगी भनक

BSNL Plan : भारत में लगभग सिम उपभोक्ताओं के लिए जुलाई का महीना बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में भारत की जिओ, एयरटेल, वीआई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज को महंगा कर दिया। जिनकी 35% तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

इस वजह से लगभग सभी रिचार्ज प्लांस महंगे होने के कारण लोगों के जेब खर्च में वृद्धि हुई है। मगर, इस बीच देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। बीएसएनएल के टैरिफ प्लांस बाकी तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बहुत सस्ते हैं।

बीएसएनएल ने बनाया, रिकॉर्ड

देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने की वजह से पिछले 1 महीने में आधे से ज्यादा यूजर्स ने बीएसएनएल की सिम खरीदी या पोर्ट की है। इससे जुड़ा हुआ बीएसएनल का एक अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है। जिसे देखकर बहुत से लोग हैरान है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते बीएसएनएल कंपनी ने इस राज्य में एक उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते बताया जा रहा है कि इस राज्य में पिछले 20 दिनों के अंदर बीएसएनएल के 1 लाख से भी ज्यादा सिम कार्ड सक्रिय हुए हैं। यह रिकॉर्ड कंपनी के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास कस्टमर बेस और सर्विसेज में सुधार को दिखाता है।

देश की तीन प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद बीएसएनएल ने जाना कि कस्टमर के बेस को बढ़ाने का यह सबसे अच्छा मौका है। जिसके चलते बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने नेटवर्क में काफी सुधार किया है और बहुत से नए टॉवर्स को लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने डाटा और अन्य सर्विस में बढ़िया-बढ़िया ऑफर्स भी दिए हैं, जिससे ग्राहकों को लुभाने में भी मदद मिली है।

बीएसएनएल के कस्टमरों में हुई, अचानक वृद्धि

आंध्र प्रदेश में अचानक से हुई कस्टमरों की वृद्धि से कंपनी को इस राज्य में हिस्सेदारी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इसलिए बीएसएनल का लक्ष्य इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने से लेकर उनको कम पैसों में अच्छी कनेक्टिविटी देना है। इस राज्य के अलावा भी आपको बता दें कि भारत के अन्य बहुत से राज्यों में कस्टमरों ने प्राइवेट कंपनियों की सिम को छोड़कर बीएसएनएल की सिम में अपनाना शुरू कर दिया है।

इसके अलावा, बीएसएनल भी लगातार लोगों से अपील के जरिए बता रही है कि महंगे रिचार्ज को छोड़े और बीएसएनएल के साथ कम खर्चे में अच्छी कनेक्टिविटी पाएं। इसी के साथ, सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने नेटवर्क में सुधार करके पूरे देश में 4G सेवाओं को बहुत ही जल्द लागू करने पर तेजी से कार्य कर रही है। अब देखना यह होगा कि महंगे रिचार्ज के चलते बीएसएनएल कंपनी कितना फायदा उठा सकती है।

Latest News

Featured

You May Like