home page

घूमने यहां जाइए हसीन वादियों में हैं सुकून के पल, भूल जायेगे आप शिमला-मनाली जाना

 | 
घूमने यहां जाइए हसीन वादियों में हैं सुकून के पल, भूल जायेगे आप शिमला-मनाली जाना 

Saral Kisan: जून के माह में उत्तर भारत में भंयकर गर्मी पड़ भी रही है। बता दे की पारा अब 44 के पार है. ऐसे में इस माह में लोग छुट्टियों का मजा लेने के लिए ठंडी जगह ट्रिप पर जाते भी हैं. अगर आप भी मनाली शिमला जाकर थक भी चुके हैं तो हम आपको कुछ और हिस्सों की भी जानकारी भी दे रहे हैं जहां आपको June में कड़ाके की ठंड का एहसास भी होगा.आपकी ट्रिप को ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप इस पूरे आर्टिकल को पढ़िए और जाइए वो और कौन सी जगह है जहां पर ठंड का एहसास मिल भी सकता है। 

ये भी पढ़ें - धान- गेहूं की खेती छोड़ किसान हुए मालामाल! कमा रहे है मंथली मोटा मुनाफा

श्रीनगर-

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हसीन पल वादियों में सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो श्रीनगर से अधिक अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती। आप की जानकारी के लिए बता दे की जम्मू कश्मीर वाले श्रीनगर की बात नहीं कर रहे बल्कि उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में मौजूद श्रीनगर जाने की बात कर रहे हैं. जून के माह में यहां का मौसम इतना अधिक सुहावना और ठंडा भी होता है की आपको ऐसा लगेगा जैसे आप जन्नत में पहुंच भी गए हैं. सुबह के समय तो ऐसा मौसम होता है कि आप स्वेटर पहनने को मजबूर भी हो जाएंगे। आपको बता दे की श्रीनगर में मौजूद कीर्ति नगर भी आप घूमने भी जा सकते हैं. ये मुख्य शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खूबसूरत गांव भी है. अलकनंदा नदी पर बसा यह गांव इतना ज्यादा खूबसूरत है कि आप यहां से वापस आना नहीं चाहेंगे.

ये भी पढ़ें - 

जुब्बल- 

क्या आपने जुब्बल का नाम सुना है. जुब्बल HP में मौजूद एक शहर भी है,जहां पर काफी ज्यादा  मनमोहक नजारे आप देख भी सकते हैं. एक तरफ जहां उत्तर भारत में भंयकर गर्मी पड़ रही है ऐसे में अगर आप भी ठंडी हवाओं के बीच घूमने का शौक भी रखते हैं तो आपको जुब्बल जरूर जाना भी चाहिए. जुब्बल का चंद्र नाहन लेक घूमने के लिए काफी ज्यादा  मनमोहक भी हैं। इस  लेक के चारों तरफ आपको काफी ऊंचे ऊंचे पहाड़ नजर भी आयेंगे जो झीलों की सुंदरता में चार चांद भी लगाते हैं.

नाको-

अगर आप भी बर्फ के बीच जो बीच हसीन यादगार लम्हा बिताना भी चाहते हैं तो आप नाको की हसीन वादियों में आप जरूर पहुंच भी जाइए. यह HP में बसा हुआ है.समुद्र तल से करीब 3000 से ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चारों तरफ से बर्फ से ढका भी हुआ है. आसमान यहा मानो जमीन को छूती नजर भी आती है. यहां की खूबसूरती के सामने कश्मीर की खूबसूरती भी आपको फीकी लगने भी लगती है. यहां पर आप नाको मॉनेस्ट्री,नाको गांव, रिकांग पिओ जैसी बेहतरीन जगह जा सकते हैं.

चोपता-

आपको अगर गर्मियों में ठंड का एहसास लेने के लिए आप चोपता भी जा सकते हैं. ये उत्तराखंड में मौजूद एक जगह है जहा आपको काफी ज्यादा मनमोहन नजरों और खूबसूरती के लिए जानी भी जाती है. यहां जितना भी घूम लें उतना भी कम है. यहां तक की चोपता को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है.

Latest News

Featured

You May Like