home page

उत्तर प्रदेश 112 आधुनिक तकनीक से लैस होगी , सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

UP News : उत्तर प्रदेश 112 को दूसरे चरण में और विकसित किया जाएगा। यूपी 112 के अलावा बाराबंकी के थाना बड्डूपुर में पुलिस कर्मियों के लिए 48 बेड की क्षमता के हॉस्टल व बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1.13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य के लिए 59.49 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
 | 
Uttar Pradesh 112 will be equipped with modern technology, CM Yogi gave these instructions

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश 112 के दूसरे चरण में संस्था को और आधुनिक बनाने के लिए के शासन ने 239.43 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि यूपी 112 को दूसरे चरण में और विकसित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश 112 के अलावा बाराबंकी के थाना बड्डूपुर में पुलिस कर्मियों के लिए 48 बेड की क्षमता के हॉस्टल व बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1.13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य होगा

वहीं दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य के लिए 59.49 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनाया जाएगा 3.75 किलोमीटर का पहला रोपवे, बनाए जाएंगे 5 स्टेशन, 2024 में पूरा होगा काम

Latest News

Featured

You May Like