उत्तर प्रदेश 112 आधुनिक तकनीक से लैस होगी , सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश 112 के दूसरे चरण में संस्था को और आधुनिक बनाने के लिए के शासन ने 239.43 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि यूपी 112 को दूसरे चरण में और विकसित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश 112 के अलावा बाराबंकी के थाना बड्डूपुर में पुलिस कर्मियों के लिए 48 बेड की क्षमता के हॉस्टल व बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1.13 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य होगा
वहीं दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्य के लिए 59.49 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।