home page

उत्तर प्रदेश में न्यू ईयर पर इस शहर को मिलेगी 4 नई सड़कों की तोहफा, जाम से मिलेगा छुटकारा

Varanasi News : उत्तर प्रदेश वालों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि बढ़ते जाम से छुटकारा पाने के लिए नए साल पर UP के इस शहर को मिलने वाली है नई सड़कों की सौगात,
 | 
On New Year in Uttar Pradesh, this city will get the gift of 4 new roads, will get relief from jam.

Saral Kisan, UP : काशी में परिवहन सेवा को और बेहतर करने के लिए हाईवे व रिंग रोड से आने वाली छह सड़कों का चौड़ीकरण (widening of roads) किया जा रहा है। इन सड़कों के बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी। लोगों का पैसा और समय दोनों बचेगा।चंदौली-प्रयागराज हाईवे से मोहनसराय से लहरतारा सिक्सलेन, कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड, लहरतारा से कीनाराम आश्रम वाया बीएचयू, पांडेयपुर से रिंग रोड, कचहरी से संदहा और पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है।

मोहनसराय से लहरतारा फोरलेन और सभी सड़कें दो लेन हैं। इन सड़कों के चौड़ी होने के साथ जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी। सभी सड़कों को दिसंबर तक पूरा करना है।

शहर के अंदर कई सड़कें होंगी

चौड़ी शहर के अंदर आने वाली सड़कों का काम पूरा करने के साथ चौकाघाट से लकड़ी मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर मंदिर होने के साथ पुलिया कम चौड़ी है, इससे यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही काम शुरू होंगे।

नदेसर से मरीमाई मंदिर होते लहराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन, मछोदरी होते हुए राजघाट तक फोरलेन करने की तैयारी है।

ये पढ़ें : UP News : एयरपोर्ट रनवे के लिए इन विभिन्न गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, 1018 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Latest News

Featured

You May Like