home page

उत्तर प्रदेश रोडवेज में यूनिक कार्ड लॉन्च, बस से लेकर मेट्रो-फ्लाइट में भी कर पाएंगे भुगतान

 | 
Unique card launched in Uttar Pradesh Roadways, you will be able to make payment from bus to metro-flight also

UP : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इस महीने के आखिर तक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लॉन्च कर देगा। इस कार्ड के जरिए लोग बस, मेट्रो, ट्रेन, फ्लाइट, रेस्तरां और पार्किंग समेत तमाम सुविधाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, लोग इस कार्ड को यूपीआई से भी लिंक कर सकेंगे।

अभी तक मेट्रो और बसों में क्लोज्ड लूप सिस्टम के कार्ड जारी होते रहे हैं। इनके जरिए सिर्फ एक सुविधा के लिए भुगतान हो सकता था, लेकिन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी संस्थानों को ओपन लूप सिस्टम से जोड़ने का फैसला किया है। इसी आधार पर रोडवेज नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करेगा।

कार्ड पर अयोध्या-काशी की झलक-

परिवहन निगम में फिलहाल एनसीएमसी कार्ड की डिजाइन पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार्ड पर अयोध्या और काशी की झलक दिखेगी, हालांकि अब भी इसके रंग पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। इस बारे में पूछने पर परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि इस महीने के आखिर तक एनसीएमसी लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

बस रद होने पर यात्रियों को दूसरी से भेजें-

परिवहन निगम की अपर एमडी ने रात में 25 और दिन में 35 से कम यात्री होने पर बस रद करने के आदेश दिए हैं। इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि बस निरस्त होने की स्थिति में उसी रूट की दूसरी बसों से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था करवाई जाए। अधिकारी ध्यान रखें कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आय में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में बिछेगी नई रेलवे लाइन, एक स्टेशन बनाया जाएगा जंक्शन

Latest News

Featured

You May Like