home page

UP News : उत्तर प्रदेश में कुत्ते को नशीली चीज खिलाकर दिया 7 लाख की चोरी को अंजाम

Uttar News : घर की चौकीदारी कर रहे कुत्ते से बचने के लिए चोरों ने उसे पहले नशीली चीज खिलाई, फिर जब वह बेहोश हो गया तो घर से 7 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर भाग गए। इन चोरों को पुलिस जांच कर रही है 
 
 | 
UP News: In Uttar Pradesh, theft of Rs 7 lakh was carried out by feeding intoxicants to a dog.

Saral kisan : मेरठ में टीपीनगर के बेरीपुरा में एक घर में चोरों ने पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की। अलमारी से लाखों रुपये और गहने चोरी हो गए। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। रिश्तेदारों ने थाने में शिकायत की है। सोमवार शाम, बेरीपुरा निवासी मदनगोपाल परिवार के साथ शताब्दीनगर में अपने बेटे के घर पहुंचे। घर में एक पालतू कुत्ता था। रात में छत से घर में घुसकर चोरों ने कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन मोबाइल (सात लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, दो लाख रुपये नगद सहित) चुरा लिए।

ये भी पढ़ें - UP का यह जिला बनेगा उद्योगिक नगरी, लगेंगे 1843 एकड़ में उद्योग

जानकारी के अनुसार चोरी की जानकारी परिवार को सुबह मिली। सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे तो कुत्ता गेट के पास बेहोश था। कमरे में सामान बिखरा था और अलमारी खुली थी। अलमारी से जेवरात व नगदी गायब थी। मदनगोपाल ने बताया कि बेटियों की शादी को गहने बनवाए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन चोरों का पता नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज की जा रही है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी से कोई जानकारी नहीं मिली है। चोरों की दबिश की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें - UP में कर्मचारीयों के रिटायरमेंट होने की उम्र में आया बड़ा बदलाव, जानें अपडेट

टीपीनगर में जिम ट्रेनर के घर लाखों की चोरी

मेरठ में टीपी नगर में जिम ट्रेनर के घर ताला तोड़कर चोरों ने दस लाख से अधिक के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बेरीपुरा में जिम ट्रेनर विपिन रहते हैं। उन्होंने परतापुर में नया मकान बनाया है। सोमवार रात उन्होंने माता का जागरण कराया। पूरा परिवार जागरण में गया था। मंगलवार सुबह वह घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। घर में रखे दस लाख के जेवर व बीस हजार की नकदी गायब थी। चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

Featured

You May Like