home page

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, 81 नए क्षेत्रों में बेहतर होगी व्यवस्था

Electricity Consumers :उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यूपी के शहरी क्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था मे सुधार किया जाना है। सरकार द्वारा इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।

 | 
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, 81 नए क्षेत्रों में बेहतर होगी व्यवस्था

Uttar Pradesh Power Corporation : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बिजली व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान दे रही है। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। यूपी पावर कॉरपोरेशन दोबारा दिए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी देकर स्वीकृत राशि प्रदान कर दी है। इस मंजूर की गई राशि से पुराने नगर निकायों के सीमा विस्तार वाले क्षेत्र तथा नए बसाए गए नगरीय इलाकों की बिजली वितरण व्यवस्था को सुधर जाएगा।

बिजली कंपनी के एमडी से सुधार व्यवस्था के लिए मांगा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के महाप्रबंधक पंकज कुमार ने 81 नगरीय क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। इसमें सीमा विस्तार वाले क्षेत्र की संख्या 49 तथा नवसृजीत नगर  इलाकों की संख्या 32 शामिल है। बिजली व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नए तार, खंबे, ट्रांसफॉर्म लगाए जाएंगे जिससे इन क्षेत्रों को पूर्ण रूप से बिजली दी जा सके।

यह शहर परियोजना में शामिल है

उत्तर प्रदेश के  सीमा विस्तार वाले नगरीय इलाकों में जलालपुर, जायस, बहराइच, नवाबगंज, भदोही, खुर्जा, साहाबाद, मुंगरा बादशाहपुर, पीपीगंज, पिपराइच, तुलसीपुर, लालगंज, कटघर, बकी, पचहेड़ा, बुजुर्ग, बिसाडा, फतेहपुर, जैतपुर, रामनगर, सोहरगढ़, हरगांव, तंबौर  काम अहमदाबाद,  महोली, ओबरा, रेनकुट, पुखरायां, पंडरौना, बेल्हा प्रतापगढ़, सरसावा, सिद्धार्थनगर , इल्तिफगंज और भारत कुंड  क्षेत्र में सीमा विस्तार होने के बाद बिजली व्यवस्था सुधारीकरण का काम होना है।

नए शामिल किए गए शहरों में

इसी प्रकार नवसृजित नगर निकायों में खिरौनी (शुचितागंज), कुमारगंज, मां कामाख्या, मार्टिनगंज, बुढ़नपुर, जहानागंज बाजार, कैसरगंज, गैसड़ी, रामसनेही घाट, दहगवां, मक्खनपुर, धानेपुर, चौमुखा (कैंपियरगंज), संग्रामपुर ऊर्फ उनवल, एट, राजपुर, दारानगर, छितौनी, दुद्धी, फाजिलनगर, सुकरौली, तमकुहीराज, मथौली, भीरा, मोहनलालगंज, बरनाहल, कुर्थिजाफरपुर, धर्मसिंहवा, इटवा, अनपरा, डाला बाजार तथा लंभुआ में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव है।

Latest News

Featured

You May Like