home page

UP को मिली नई सोगात बनने जा रहे है, 20 नए अस्पताल

यूपी के इन शहरों में जल्द ही 50 से लेकर 300 बेड के बीस नए अस्पताल बनाए जाएंगे। इस पर उपमुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं
 | 
UP gets a new gift, 20 new hospitals are going to be built

UP News - यूपी के इन शहरों में जल्द ही 50 से लेकर 300 बेड के बीस नए अस्पताल बनाए जाएंगे। इस पर उपमुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

UP : प्रदेश में जल्द ही गंभीर मरीजों को घर के निकट इलाज की सुविधा मिलने की राह और आसान होने वाली है। प्रदेश में 50 से लेकर 300 बेड के 20 नए अस्पताल बनेंगे। इनमें ओपीडी व मरीजों की भर्ती के इंतजाम के साथ ही आईसीयू की सुविधा भी होगी।

पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मोड पर डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मुफ्त मुहैया कराई जा सकती है। 20 नए अस्पतालों के बनने से कुल 2300 बेड की वृद्धि होगी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, ताकि मरीजों को निजी अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेवाओं की तरफ रुख न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री के मुताबिक 50 बेड की क्षमता वाले आठ नए अस्पताल बनेंगे। इसमें करीब 400 बेड होंगे। वहीं, 100 बेड की क्षमता वाले आठ अस्पताल तैयार किए जाएंगे, इसमें 800 बेड होंगे। 200 बेड की क्षमता का एक अस्पताल और 300 बेड क्षमता के तीन अस्पताल बनाए जाएंगे। इन 20 नए अस्पतालों के बनने से प्रदेश में कुल 2300 बेड की वृद्धि होगी।


अस्पतालों में होंगी यह सुविधाएं-

ओपीडी के साथ ही मरीजों की भर्ती का होगा इंतजाम। मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, आर्थोपैडिक्स, महिला रोग, ईएनटी समेत दूसरे विभागों का संचालन होगा। पैथोलाजी व रेडियोलाजी विभाग की जांच और 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा। कुछ अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा भी होगी। दवाएं मुफ्त मिलेंगी, फिजियोथेरेपी होगी. माड्यूलर आपरेशन थिएटर और वातानुकूलित भवन होंगे।

ये पढ़े: Cheapest Market Bihar: बिहार मे सबसे सस्ती फर्नीचर मार्केट, कहीं नही मिलेगा इतना सस्ता फर्नीचर

Latest News

Featured

You May Like