home page

UP Railway : उत्तर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशन पर मात्र 2 रुपये में मिलेगा बोतल वाला पानी, रेलवे ने बताई खास जानकारी

UP Railway latest updates : यूपी के इन रेलवे स्टेशनों यात्रियों को फिर से सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा, यूपी के कई स्टेशनों  सिर्फ 2 रुपये में मिलेगा बोतल वाला पानी, आइए जानते है पूरी जानकारी।

 | 
UP Railway: Bottled water will be available for just Rs 2 at these railway stations of Uttar Pradesh, Railways gave special information

Saral Kisan, UP : अब रेलवे प्रशासन खुद वाटर वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाने जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। 

चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फिर से सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन 15 वाटर वेंडिंग मशीनें स्टेशन पर लगाने जा रहा है। बिना बोतल इन मशीनों से यात्रियों को दो रुपये में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। बोतल लेने पर तीन रुपये देने पड़ेंगे। शुक्रवार को रेलवे ने रेटलिस्ट जारी कर दी। एक सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 2016-17 में भी चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित मंडल के कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के पास इनकी जिम्मेदारी थी। यात्रियों ने इस सुविधा को खासा पसंद किया। पर, बाद में मशीनों को बंद कर दिया गया। अब रेलवे प्रशासन खुद वाटर वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन (Northern Railway Administration) चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाने जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले करीब एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।

इसलिए आईआरसीटीसी ने खींचे थे हाथ

दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी की ओर से जो वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई थीं, उन्हें ऑपरेट करने वाले ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन प्रशासन को बिजली का भुगतान नहीं किया। इससे बिजली की उपलब्धता रोक दी गई। आईआरसीटीसी, ठेकेदार व रेलवे प्रशासन के बीच कई चरणों में बात हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला। उसी दरम्यान कोविड के आ जाने से मामला ठप हो गया।

पानी की समस्याएं भी दूर करेगा वेंडर

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाटर वेंडिंग मशीनों को ठेकेदारों को देगा। पेयजल उपलब्धता, साफ-सफाई व आपूर्ति की दिक्कतें दूर करने का काम ठेकेदार देखेगा। इन सब पर रेलवे को अलग से खर्च नहीं करना होगा।

अब एक रुपये में नहीं मिलेगा पानी

आईआरसीटीसी जिन वाटर वेंडिंग मशीनों को चलाता था। यात्रियों को उनका बोतल या गिलास होने पर एक रुपये में 300 एमएल पानी दिया जाता था। गिलास लेने पर एक रुपये और देने पड़ते थे। अब एक रुपये की जगह दो रुपये में 300 एमएल पानी दिया जाएगा। वहीं आधा, एक, दो व पांच लीटर पानी के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ठेकेदार पानी के लिए बोतल भी उपलब्ध कराएगा।

यह है रेट

300 मिली               2 रुपये              3 रुपये
आधा लीटर             3 रुपये              5 रुपये
एक लीटर               5 रुपये               8 रुपये
दो लीटर                 8 रुपये              12 रुपये

पांच लीटर              20 रुपये              25 रुपये

ठेकेदार समस्याओं को भी दूर करेगा

चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जहां यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर मिलेगा। ठेकेदार स्टेशन पर पानी से जुड़ी समस्याओं को भी निस्तारित करेगा।-रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे

ये पढ़ें : Delhi Metro : 3 नई मेट्रो लाइनों का कहां पहुंचा काम, DMRC ने बताया, यहां बनेगें 46 नए मेट्रो स्टेशन

Latest News

Featured

You May Like