UP News :गोरखपुर में 44 करोड़ लगाकर बनेगी यह नई सड़क, बढ़ जाएगी सड़क की चौड़ाई, निकाला गया टेंडर
Saral Kisan : गोरखपुर शहर के कूड़ाघाट से पैडलेगंज आना और सहारा एस्टेट से मोहद्दीपुर जाना आसान हो जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से रामगढ़ताल के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इसका टेंडर कर दिया गया। एक महीने में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ताल के चारों ओर दो लेन की सड़क बनेगी, जिसकी चौड़ाई 7.5 मीटर होगी और इसकी कुल लंबाई 6.66 किलोमीटर होगी। इसपर करीब 44 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ताल के चारों ओर बनेगी दो लेन सड़क
जीडीए की ओर से ताल के चारों ओर चार लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम चरण में दो लेन की सड़क बनाने को कहा। प्रस्ताव में संशोधन हुआ। जीडीए की ओर से पैडलेगंज से आरकेबीके तक, आरकेबीके से महादेव झारखंडी होते हुए सहारा एस्टेट तक सड़क बनाई जाएगी। पैडलेगंज से आरकेबीके तक जल निगम की बनाई जा रही सड़क को समाहित कर लिया जाएगा।
सहारा एस्टेट के मुख्य द्वार से अंदर जाने वाली फोरलेन सड़क को सार्वजनिक उपयोग के लिए लेकर आरकेबीके तक मिला दिया जाएगा। सहारा एस्टेट के बाहर देवरिया बाईपास मार्ग को इसमें शामिल किया जाएगा। बाईपास पर शिव मंदिर से गार्डेनिया होते हुए नौकायन तक चार लेन की सड़क का निर्माण चल रहा है। रिंग रोड में इसे भी शामिल किया जाएगा। जानवरों के कारण रिंग रोड चिड़ियाघर की चहारदिवारी के बगल से न लाने का निर्णय लिया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि रामगढ़ताल रिंग रोड बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने के बाद फर्म का चयन हो जाएगा और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मार्ग को आकर्षक बनाया जाएगा।
बनेगा फुटपाथ, लगाई जाएगी रेलिंग, आकर्षक लाइटें भी लगेंगी
जीडीए के सहायक अभियंता एके तायल का कहना है कि रिंग रोड के किनारे उसी तरह फुटपाथ व रेलिंग लगाई जाएगी, जैसे पैडलेगंज से नौकायन तक लगाई गई है। जगह-जगह ताल के फ्रंट को भी विकसित किया जाएगा। रास्ते में आकर्षक लाइट भी लगाई जाएंगी। इसका आगणन तैयार किया जा रहा है।
ये पढ़े:लखनऊ मे इस साल बनकर तैयार होगा आउटर रिंग रोड, यहॅा तक पहुंचा कार्य