home page

UP News : उत्तर प्रदेश का यह शहर बनेगा फार्मा इंडस्ट्री का है हब, 61 करोड़ होंगे बिजली सप्लाई पर खर्च

UP News -हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश का ये क्षेत्र फार्मास्यूटिकल उद्योग का हब बन जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, फार्मा पार्क को विद्युत सप्लाई करने में दो साल में 61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 43 किलोमीटर में 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन इससे बनाई जाएगी..

 | 
UP News: This city of Uttar Pradesh will become the hub of pharma industry, Rs 61 crore will be spent on electricity supply.

Saral Kisan- प्रदेश सरकार फार्मा इंडस्ट्री का हब बनाने के लिए रियायतें दे रही है। फार्मा पॉलिसी भी बदली गई है। इसके अंतर्गत ललितपुर में दो हजार एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क बनाया जा रहा है। यहां 60 से 70 उपकरणों की स्थापना की जाएगी, जो 452 दवाओं और 23 की स्टार्टिंग सामग्री बनाएंगे। ललितपुर के बल्क ड्रग पार्क से राज्य में एक लाख करोड़ का निवेश होगा। डेढ़ लाख से अधिक लोगों को काम मिलेगा। बल्क ड्रग पार्क में फार्मा से जुड़ी सहयोगी इकाइयां भी आएंगी, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 3 लाख रोजगार पैदा होंगे।

ललितपुर के फार्मा पार्क में सरकार उद्यमियों को देगी 94 प्लॉट

ललितपुर के फार्मा पार्क में इंडस्ट्री को कुल 94 प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें 50 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के प्लाट होंगे। इसमें 50 एकड़ के तीन, 30 एकड़ के पांच, 20 एकड़ के आठ, 15 एकड़ के पंद्रह, 10 एकड़ के बीस और 5 एकड़ 43 प्लॉट शामिल हैं। फार्मा पार्क के 53 प्रतिशत हिस्से में इकाइयां और शेष हिस्से में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसमें 50 एकड़ में ड्राई पोर्ट, 70 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी (सीईटीपी/एसटीपी/अन्य यूटिलिटीज़), 100 एकड़ में लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग, 60 एकड़ में इंस्टिट्यूशनल, टेस्टिंग एंड आरएंडडी, 270 एकड़ में रोड एंड ट्रांसपोर्ट, 250 एकड़ में ग्रीनरी, वॉटर बॉडीज एवं अन्य, 60 एकड़ में रेजिडेंशियल (हाउसिंग ग्रुप) आदि शामिल हैं। इनपर एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें बुनियादी विकास के लिए 460.60 करोड़, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के लिए 20 करोड़, लैंड के लिए 144.2 करोड़ और एडमिनिस्ट्रेटिव, कंसल्टेंसी एवं प्रोग्राम मैनेजमेंट के लिए 10 करोड़ खर्च होंगे।

फार्मा उद्यमियों को 12 तरह की छूट-

फार्मा पार्क में बिजली सप्लाई दो साल में 61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे 43 किलोमीटर में 220 केवी ट्रांसमिशन की लाइन बिछाई जाएगी। वहीं जामनी नदी पर 60 करोड़ लागत से पंपिंग स्टेशन के साथ चेक डैम रिजर्व वायर बनाया जाएगा। साथ ही 50 करोड़ से ललितपुर एयरपोर्ट को अपग्रेट किया जाएगा।

उद्यमियों को ब्याज पर सब्सिडी, एसजीएसटी रिफंड, स्टांप ड्यूटी में छूट, रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट, इलेक्ट्रिक ड्यूटी में छूट, ईपीएफ वापसी, भाड़े पर सब्सिडी, एयर कार्गो हेंडलिंग सब्सिडी, पेटेंट रजिस्ट्रेशन सब्सिडी, क्वालिटी सर्टिफिकेशन सब्सिडी, स्किल डेवलपमेंट इंसेंटिव और डिमेड ओपन एसेस आदि रियायतें मिलेंगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 17 हजार करोड़ से बसेगा यह नया शहर, 24 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like