home page

उत्तर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों पर आसानी से मिलेगी ट्रेन, कई ट्रेनों का और हाेगा ठहराव

UP news : उत्तर प्रदेश में कई ऐसे स्टेशन हैं जहां ट्रेनों का ठहराव नहीं है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा।

 | 
Trains will be easily available at these railway stations of Uttar Pradesh, many trains will have more stoppages

UP News : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज (up railway news) मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने मंगलवार को प्रयागराज-चोपन रेल खंड का निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग के जरिए ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का जायजा किया। मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति देखी। (breaking news)
 

डीआरएम हिमांशु बडोनी ने चुर्क रेलवे स्टेशन (railway station) का भी दौरा किया। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्टेशन मास्टर कक्ष में ट्रेन ऑपरेशन से संबंधित सभी रजिस्टरों की जांच की। स्टेशन पर हो रहे विकास के कार्यों का जायजा लिया। रेलवे सुरक्षा बल (railway protection force)  बैरक में जाकर मंडल रेल प्रबंधक ने रखरखाव एवं सुंदरीकरण का निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर इस रूट पर और भी ट्रेनें मिलेंगी। भविष्य में चुर्क स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया जाएगा। डीआरएम अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित सोनभद्र रेलवे स्टेशन  (railway news)  भी गए। यहां हो रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

डीआरएम ने चुनार स्टेशन का भी निरीक्षण कर सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर कई और ट्रेनों का ठहराव दिया जाएगा। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय श्रीकृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय एसआर प्रजापति, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विवेक सिंह, वरिष्ठ मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियर उज्जवल गुप्ता, उप मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर गति शक्ति यूनिट आरपी कनौजिया, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति दीपक भारद्वाज भी मौजूद रहे।

ये पढ़ें : Indian Railway Update: अब कम खर्च में मिलेगा राजधानी एक्सप्रेस जैसा आनंद, जानिए क्या है पुल-पुश ट्रेन

Latest News

Featured

You May Like