home page

उत्तर प्रदेश का ये अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां 2 जिलों में खड़ी होती है एक ही ट्रेन

भारतीय रेल (Indian Rail) को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. यूं तो ट्रेनों के ठहराव के लिए देश में हजारों रेलवे स्टेशन (railway station) हैं लेकिन हम आपको उत्तर प्रदेश के ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन  (railway station) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्लेटफार्म दो जिलों के सीमा क्षेत्र में पड़ता है.
 | 
This unique railway station of Uttar Pradesh, here only one train stops in two districts

UP Railways : ऐसे में जब ट्रेन रेलवे स्टेशन  (railway station) के प्लेटफार्म पर खड़ी होती है तो उसका आधा हिस्सा एक जिले में होता है तो वहीं दूसरा आधा हिस्सा दूसरे जिले के सीमा क्षेत्र में रहता है. बताया जाता है कि देश का यह तीसरा ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन  (railway station) है, जिसका प्लेटफार्म दो अलग-अलग जिलों के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

देश का यह अनोखा रेलवे स्टेशन  (railway station) उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में है. दिल्ली- हावड़ा रेलवे रूट वाया कानपुर देहात जिले में औरैया और कानपुर देहात जिले के बीच बार्डर पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन (Kanchausi Railway Station) है, जिस स्टेशन पर एक ही समय खड़ी होने वाली आधी ट्रेन कानपुर देहात और आधी ट्रेन औरैया जिले में खड़ी होती है. हालांकि, कंचौसी रेलवे स्टेशन  (railway station) का स्टेशन ऑफिस कानपुर देहात जिला के सीमा क्षेत्र में है, लेकिन इसके प्लेटफार्म कानपुर देहात और औरैया जिले की सीमा के परिधि में आते हैं.

कुछ दिन पहले तक इस स्टेशन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें खड़ी होती थीं लेकिन रेलवे की पहल के बाद हाल ही में मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी 6 महीने के ट्रायल बेस पर रुकने लगी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस ट्रेन के कंचौसी स्टेशन पर रुकने से कानपुर देहात और औरैया जिले के लोगो को सहूलियत भी मिलेगी.

दरअसल, कानपुर देहात, कानपुर महानगर सीमा से सटा हुआ जिला है. कानपुर देहात में यातायात के साधनों की बात करें तो कानपुर देहात जिले से 2 नेशनल हाईवे निकलते हैं. जिसमे एक कानपुर- झांसी नेशनल हाईवे और दूसरा कानपुर इटावा नेशनल हाईवे शामिल है.

साथ ही इस जिले में दो रेलवे रूट भी हैं. एक दिल्ली- हावड़ा रेल रूट और दूसरा कानपुर- झांसी रेलवे रूट है. प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाला कंचौसी रेलवे स्टेशन  (railway station) कानपुर देहात के मुख्यालय से 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस स्टेशन पर कानपुर देहात और औरैया दोनों जिलों के कई दर्जन गांव के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं.

ये पढ़ें : Business Idea:घर की छत पर शुरू करें ये 4 बिजनेस, स्टार्ट होगी रेगुलर इनकम

Latest News

Featured

You May Like