home page

बिजली बिल को 80% तक कम कर देगा यह सोलर सिस्टम, आसान किस्तों में है उपलब्ध

भारत में लगभग 60 लाख MSME हैं, जिनमें से 90% माइक्रो केटेगरी के भी हैं, जिनका टर्नओवर 5 करोड़ रूपए होता है और ये महीने का करीब 50 लाख रूपए तक कमाते हैं. ऐसे व्यवसायों में कपडे़ बनाने वाले, चूड़ी बनाने वाले, धागा बनाने वाले MSMEभी शामिल हैं, जो भारत की इकॉनमी का बैकबोन माना जाता हैं.
 | 
This solar system will reduce the cost of electricity bill by 80%, Solar System in easy installments

New Delhi: भारत में लगभग 60 लाख MSME हैं, जिनमें से 90% माइक्रो केटेगरी के भी हैं, जिनका टर्नओवर 5 करोड़ रूपए होता है और ये महीने का करीब 50 लाख रूपए तक कमाते हैं. ऐसे व्यवसायों में कपडे़ बनाने वाले, चूड़ी बनाने वाले, धागा बनाने वाले MSMEभी शामिल हैं, जो भारत की इकॉनमी का बैकबोन माना जाता हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जगह सोलर सिस्टम का इस्तेमाल शुरू किया जाए. इससे बिजली कटौती पर काम बंद करने की दिक्कत और ज्यादा बिजली बिल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. बिजली बिल के खर्च को 80% तक घटा देगा यह सोलर सिस्टम, 

अब MSME सेक्टर के साथ प्रॉब्लम ये है की ये अधिकतर ग्रामीण इलाकों में मिलते हैं, जहां इलेक्ट्रिसिटी की समस्या बहुत ज्यादा होती है. लगभग 8-10 घंटे तक लम्बे बिजली कट होते हैं. ऐसे में जब वर्किंग ऑवर के दौरान लाइट नहीं मिल पाती है तो लेबर को ख़ाली रहना पड़ता है जिससे बिज़नेस को नुकसान होता है.

फैक्ट्री का मालिक जनरेटर का प्रयोग करते है जिससे डीजल की खपत बहुत महंगी पड़ती है. पूरे बिजनेस का 30-40% जनरेटर के खर्चों में ही निकल जाता है.

अब इसका सामाधन ये है कि सोलर एनर्जी को अपनाया जा सकता है. इससे दिन के समय में बिजली जाने पर भी इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध होगी. पावर कट के दौरान भी वे सोलर के जरिए फैक्ट्री की मशीनों को चलाया जा सकता है.

वहीं, सोलर की मदद से कोई भी MSMEअपने बिजली बिल को 80% तक कम कर पाएंगे. फैक्ट्री का 30% से अधिक होने वाला खर्चा भी सोलर सिस्टम के माध्यम से बचाया जा सकता है.

अधिकतर MSME फैक्ट्री रेंट पर होने के कारण वे सोलर नहीं लगाना चाहती हैं. देश की टॉप सोलर कंपनियों में शुमार लूम सोलर के सीईओ अमोद आनंद ने कहा कि कंपनी MSMEको सोलर सिस्टम लगाने की आसान सुविधा है अगर एमएसएमई, फैक्ट्री एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट की जाती है तो पूरे सोलर सिस्टम को भी शिफ्ट करने की सुविधा लूम सोलर (Loom Solar) देती है और नए तरीके से सिस्टम को इंस्टॉल किया जाता है.

इंजीनियर की टीम फैक्ट्री साइट का सर्वे कर जरुरत के मुताबिक बेस्ट सोलर सिस्टम लगाने की सलाह देते हैं. लूम सोलर ग्राहकों को लोन और EMI जैसी सुविधाएं भी देता है. यानी जितना आपका मंथली बिजली बिल आता है उतने रुपए की किश्तों में सोलर सिस्टम लगवाया जा सकता है. लगभग 4-5 साल में सोलर में इन्वेस्ट रकम निकल चुके होते है और ग्राहक को बिजली के बिल से छुटकारा मिलता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, अब इन Students को मिलेगी फ्री कोचिंग

Latest News

Featured

You May Like