home page

12.5 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा उत्तर प्रदेश का यह रेलवे स्टेशन, 1 KM लंबा नो व्हीकल जोन

UP News - आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन को 12.5 करोड़ की लागत से हाईटेक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस स्टेशन पर नया टिकट घर, विश्राम स्थल, कैंटीन, पार्किंग और मॉडल शौचालय होंगे.
 | 
This railway station of Uttar Pradesh will be hi-tech at a cost of Rs 12.5 crore, 1 KM long no vehicle zone

Saral Kisan : रेलवे की ओर से खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। नया रेलवे स्टेशन करीब 12.5 करोड़ से तैयार होगा, जिसमें नया टिकट घर, विश्राम स्थल, कैंटीन, पार्किंग और मॉडल शौचालय होंगे।

जिला बुलंदशहर में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा स्टेशन है। जहां पर रोजाना 50 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म हैं। वहीं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की रेलवे लाइन भी इसी स्टेशन से होकर गुजरती है। रेलवे स्टेशन अभी तक पुरानी इमारत में ही चल रहा है। स्टेशन पर अभी केवल टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, छोटा विश्राम स्थल की व्यवस्था है।

खान-पान की वस्तु और शौचालय के लिए यात्रियों को बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में प्रयागराज रेलवे की ओर से खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया, जिसको लेकर शासन की ओर से 12.5 करोड़ के बजट से स्टेशन के निर्माण की मंजूरी मिल गई। ऐसे में रेलवे की ओर से पुरानी इमारत से 300 मीटर दूर नया स्टेशन बनाया जा रहा है। इसी के साथ पांचों प्लेटफार्म को जोड़ने वाला फुट ओवरब्रिज भी तैयार हो रहा है।

रेलवे की ओर से प्रोजेक्ट प्लॉन में नई इमारत तैयार होगी, प्रवेश व निकास द्वार, ठहरने के लिए कमरे की सुविधा, दो मंजिला विश्राम स्थल, ट्रेनों के समय और नाम के लिए डिस्प्ले बार्ड, एफओबी में लिफ्ट, एलईडी टीवी और बोर्ड, अत्याधुनिक शौचालय, छोटी-छोटी स्टॉल, कैंडिन व रेस्टोरेंट की सुविधा रहेगी।

रेलवे स्टेशन तक एक किलोमीटर लंबा नो व्हीकल जोन

रेलवे ओवर ब्रिज से स्टेशन तक एक किलोमीटर दूरी को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। वर्तमान में रेलवे कॉलोनी के सामने की सड़क है। उसको टाइल्स और रेलिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा। दोनों ओर क्यारी व बैठने के लिए सीट और स्ट्रीट लाइट लगेंगी। यहां पर केवल पैदल यात्री ही आ सकेंगे। जो रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे। न्यू खुर्जा जंक्शन जाने के लिए अलग मार्ग बनाया जा रहा है।

रेलवे की ओर से 12.5 करोड़ रुपये की लागत से नया स्टेशन तैयार किया जा रहा है। खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर सभी आधुनिक सुविधा रहेंगी। यात्री मार्ग और स्टेशन पर सीसीटीवी भी लगेेंगे। वहीं अग्निशमन यंत्र पूरे स्टेशन पर रहेगा। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

ये पढ़ें : NCR Metro : इस नई मेट्रो लाइन से सफर होगा आसान, बनाए जाएंगे 8 नए स्टेशन

Latest News

Featured

You May Like