home page

Rajasthan में एयरपोर्ट जैसा बनेगा ये रेलवे स्टेशन, 474.52 करोड़ से 3 साल में होगा तैयार

इस स्टेशन का काम होगा चार फेज़ में पुरा, फेज वन स्टेप वन ए कार्य 3 महीने में पुरा होगा। फेज वन का स्टेप वन बी कार्य 6 महीने में पूरा होगा। पहला फेज दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा।
 | 
This railway station will be built like an airport in Rajasthan, will be ready in 3 years with Rs 474.52 crore

Jodhpur : जोधपुर रेलवे स्टेशन अब जल्द ही नया रूप लेने वाला है। 474.52 करोड़ की लागत से स्टेशन की बिल्डिंग को डेवलप किया जाएगा। इस डेवलपमेंट वर्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वर्चुअल करेंगे जोधपुर रेलेवे स्टेशन सहित जैसलमेर, सुजानगढ, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलौदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा औरदेशनोख स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत पुर्न विकास किया जाएगा।

92 हजार 43 लोग रोजाना आज जा सकेंगे

जोधपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा। 4 स्टोरी स्टेशन पर पार्किंग फैसिलिटी के अलावा रेस्टोरेंट, कैफेटरिया आदि होगा। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर 48 हजार 134 यात्री रोजाना पहुंचते है। नया भवन बनने के बाद क्षमता दुगुनी हो जाएगी। 92 हजार 43 लोगों का फुट फॉल रहेगा। इस भवन का निर्माण मैसर्स विशाल इंफ्रा लिमिटेड व ओजस यूरो एशिया कंपनी कर रही है।

चार फेज़ में स्टेशन का काम पुरा होगा फेज वन स्टेप वन ए कार्य 3 महीने में पुरा होगा। फेज वन का स्टेप वन बी कार्य 6 महीने में पूरा होगा। पहला फेज दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा।

दूसरे फेज का काम 7 से 15 महीने में पूरा होगा। फेज 3 के कार्य को 16 से 21 महीने लगेंगे और फेज 4, 22 से 36 महीने में पूरा हो जाएगा।

कार से पहुंचेंगे बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर के रेलवे स्टेशन का नया भवन हेरिटेज लुक में रहेगा। साथ ही फ्रंट बिल्डिंग में ग्राउंड प्लस फोर स्टोरी रहेगी। और सेकेंड बिल्डिंग ग्राउंड प्लस थ्री रहेगी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के सेकैंड फ्लोर पर डिपार्चर लाउंज होगा। वहां कार से आ सकेंगे। बिल्डिंग के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किग होगी। डिपार्चर लाउंज से यात्री किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा सकेगा। प्लेटफॉर्म पर 72 मीटर चौड़ा कॉनकोर होगा जो सभी प्लेटफॉर्म को कवर करेगा वहां पर सभी सुविधाए होंगी।

फूड प्लाजा वेटिंग हॉल आदि होगा। रेलवे स्टेशन के दोनों गेट आपस में कनेक्टेड होंगे। स्टेशन पर ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, की सुविधा होगी। पूरी बिल्डिंग में 35 लिफ्ट लगाई जाएगी। प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

ये पढ़ें : पैसा और एक्सरसाइज किससे मिलती है लंबी और खुशहाल लाइफ, पढ़ें

Latest News

Featured

You May Like