home page

उत्तर प्रदेश के 55 गावों से निकलेगी ये नई रेलवे लाइन, 2 जिले बनाए जाएंगे जंक्शन

Balrampur New Railway Line : बलरामपुर नई रेल लाइन पर खलीलाबाद से बलरामपुर और श्रावस्ती से बहराइच के स्टेशनों के मानक निर्धारित होने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इससे चिह्नित क्षेत्र के लोगों का ध्यान रेलवे की जमीन की अधिसूचना पर है। रेलवे लाइन जिले में 55 गांवों से गुजरेगी। इन्हीं क्षेत्रों में जमीन भी अधिग्रहण की जाएगी।

 | 
This new railway line will pass through 55 villages of Uttar Pradesh, junctions will be made in 2 districts

Rail line project : बलरामपुर और झारखंडी स्टेशन को जंक्शन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। दोनों स्टेशनों पर अभी एक प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। 240 किमी की रेल लाइन परियोजना में स्टेशनों के मानक निर्धारित करने और पटरियां बिछाने की तैयारियों का काम लगभग पूरा हो गया है। इस परियोजना की शुरुआत के बाद उतरौला तहसील के लगभग 10 लाख लोगों का ट्रेन से सफर करने का सपना पूरा हो सकेगा।

तीन स्टेशन और पांच हाल्ट स्टेशन बनेंगे

उतरौला से नई ट्रेन चलेगी। इसके अंतर्गत बलरामपुर खगईजोत, उतरौला और श्रीदत्तगंज में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं हाल्ट स्टेशन जिले के हंसुआडोल, महेशभारी, कपाऊ शेरपुर और धुसवा में बनाए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड की अधिसूचना के बाद शुरू होगा अधिग्रहण

बलरामपुर में जल्द ही खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। बजट में इस रेलवे लाइन के लिए 390 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जिले के उतरौला तहसील में 38 गांव हैं। क्षेत्र के 38 गांवों में सर्वेक्षण करके रिपोर्ट भेजी गई है। बलरामपुर तहसील के 17 गांवों में भी सर्वेक्षण किया गया है।

लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

नई रेलवे लाइन बलरामपुर जिले को बेहतर सुविधा देगी। बलरामपुर और झारखंडी रेलवे स्टेशन के जंक्शन बनने से अब तीन ट्रेन एक साथ गुजर सकेंगे। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनाया जा रहा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लक्ष्य 550 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन

 

Latest News

Featured

You May Like