home page

UP और Bihar के बीच 3 साल के अंदर तैयार हो जाएगा ये नया रेलवे लाइन रूट

UP Railway :गोरखपुर से बिहार-बंगाल के लिए नया रेल रूट तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। ये नया रले रूट गोरखपुर को पटना से भी जोड़ेगा।
 | 
This new railway line route between UP and Bihar will be ready within 3 years

UP Bihar New Railway: गोरखपुर से बिहार-बंगाल के लिए नया रेल रूट तीन साल में तैयार होने की उम्मीद है। यह रूट गोरखपुर को पटना से भी जोड़ेगा। यह संभव होगा सहजनवा-दोहरीघाट रेललाइन परियोजना पूरी होने के बाद। दोहरीघाट से आगे इंदारा तक ब्राडगेज और गाजीपुर में ताड़ीघाट पुल तैयार हो चुका है।

इसके चालू होने के बाद देवरिया-छपरा और नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का दबाव कम हो जाएगा। 2016 में 51 किमी लंबी ताडीघाट-मऊ रेल परियोजना को हरी झंडी मिली थी। 1766 करोड़ की इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया गया है। ताड़ीघाट पुल बनकर तैयार हो गया है। सीआरएस निरीक्षण के बाद इसे संचलन को खोल दिया जाएगा।

क्या होगा फायदा

दिलदारनगर स्टेशन, पटना जंक्शन से करीब 154 किमी दूर है। यहां दो रेल रूट हैं। एक मुगलसराय (पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर) जंक्शन और दूसरा सराहुला हॉल्ट होते हुए ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। अभी पटना जंक्शन से ट्रेन दानापुर होते हुए बक्सर, चौसा होते हुए दिलदारनगर जंक्शन के रास्ते दरौली व जमनिया होकर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन जाती है।

ट्रेन वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचती है। ताड़ीघाट गंगा पुल बन जाने से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन दिलदारनगर से ताड़ीघाट होते हुए गंतव्य पर पहुंचेगी। उसे मुगलसराय और फिर वाराणसी जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में सहजनवा से दोहरीघाट रेल लाइन तैयार होते ही गोरखपुर से बिहार और बंगाल के लिए एक वैकल्पिक रूट तैयार हो जाएगा।

सीआरएस निरीक्षण

गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण किया गया। अब जल्द ही यह लाइन ट्रेन के संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

सहजनवा-दोहरीघाट परियोजना का काम जारी-

सहजनवा-दोहरीघाट तक 81 किमी रेल लाइन बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इसे विशेष प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में काम तेज हो गया है। इसके बन जाने वाराणसी और बहार व बंगाल के लिए नया रूट मिलने के साथ ही दक्षिणांचल के विकास की रफ्तार भी बढ़ जाएगी।

एनई रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों एवं माल ढुलाई के लिये बेहतर नेटवर्क बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गाज़ीपुर सिटी से ताड़ीघाट रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण किया जा रहा है। सहजनवां से दोहरीघाट नयी लाइन के निर्माण से एक अतिरिक्त बाईपास लाइन जो कि गोरखपुर-सहजनवां-दोहरीघाट-इंदारा-फेफना-गाज़ीपुर-ताड़ीघाट होते हुए पंडित दीन दयाल जंक्शन, पटना रेल लाइन को जोड़ेगी।

Also Read: UP में इन 137 गावों की होगी चकबंदी, CM योगी का बड़ा फैसला, ग्रामीणों की हुई मौज

Latest News

Featured

You May Like