home page

सिंगापुर ओर शिकागो की तर्ज पर बसेगा UP का ये नया शहर, लोगों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि सिंगापुर, शिकागो की तर्ज पर यूपी का ये नया शहर बसाया जाएगा। इस शहर में आवासीय, औद्योगिक, हरियाली और आधुनिक तकनीक से लैस यातायात की सभी आधुनिक सुविधाएं उसी तरह होंगी जैसा दुनिया के चुनिंदा बड़े शहरों में होती है....

 | 
This new city of UP will be settled on the lines of Singapore and Chicago, people will get world class facilities

Saral Kisan : वैसे तो नोएडा को देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक माना जाता है, लेकिन नया नोएडा (New Noida) यूपी को मोदी और योगी (Modi and Yogi) की डबल इंजन की सरकार को एक शानदार उपहार साबित होगा. ये एक ऐसा शहर होगा जिसकी तुलना सिंगापुर, शिकागो जैसे दुनिया के बेहद आधुनिक शहरों से की जा सकेगी. इस शहर में आवासीय, औद्योगिक, हरियाली और आधुनिक तकनीक से लैस यातायात की सभी आधुनिक सुविधाएं उसी तरह होंगी जैसा दुनिया के चुनिंदा बड़े शहरों में होती है.

इसका एक पक्ष ये भी है कि नोएडा अथारिटी को जमीने देकर जिस तरह से नोएडा के किसानों को फायदा मिला उससे ज्यादा फायदा आस-पास के किसानों को भी मिलेगा, क्योंकि नया शहर बनाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. ध्यान रखने वाली बात है कि आस-पास के किसानों को मलाल रहता है कि नोएडा कि अपेक्षाकृत कम उपजाऊ जमीन से वहां के किसानों को लाखों और करोड़ों रुपये मुआवजे मिले, जबकि उनकी अच्छी जमीन अथारिटी ने नहीं ली.

यूपी की योगी सरकार नए नोएडा बसाने की तैयारी तेज कर दी है. नए नोएडा बसाने के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी जल्द शूरू होने वाली है. नए नोएडा के लिए दादरी (Dadari) और बुलंदशहर (Bulandshahar) के गांवों की जमीन अगले चार-पांच महीने में खरीदी जानी है. यूपी सरकार ने फिलहाल नोएडा प्राधिकरण को किसानों से जमीन खरीदने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. ऐसे में अब दादरी और बुलंदशहर के 87 गांवों की जमीन के भाव बढ़ सकते हैं.

प्राधिकरण की ये है तैयारी

बता दें कि नए नोएडा बसाने की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण को मिली है. नोएडा प्राधिकरण तकरीबन 5 हजार हेक्टेयर जमीन सीधे किसानों से खरीदेगा. प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के लिए बीते रविवार को एक बोर्ड बैठक बुलाई थी, जिसमें नए शहर को बसाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया नोएडा

नए नोएडा में सड़क सहित कुछ जरूरी सुविधाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. दादरी और बुलंदशहर के 87 गावों की जमीन पर दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र बसाया जाना है. तकरीबन 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर नए नोएडा बसाया जाएगा, जिसमें 41 प्रतिशत औद्योगिक, 11.5 प्रतिशत आवासीय, 17 प्रतिशत हरियाली और रिएक्शनल, 15.5 प्रतिशत संस्थागत और 4.5 प्रतिशत व्यावसायिक हिस्सा विकसित होगा.

नोएडा की बढ़ती साख के बाद नया नोएडा बसाने की तैयारी

पिछले दिनों यूपी इंवेस्टर समिट में भी नोएडा को कुल निवेश में से तकरीबन 30 फीसदी रकम आई थी. ऐसे में नोएडा की इस बढ़ती साख के बाद अब यहां बसाए जा रहे न्यू नोएडा को भी दुनिया के आधुनिकतम शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यानी न्यू नोएडा में वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो दुनिया के किसी विकसित शहर में मिल सकती हैं. न्यू नोएडा को शिकागो और सिंगापुर जैसे आधुनिक सुविधाओं वाले शहरों की तरह तैयार किया जाएगा.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि मास्टर प्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली तैयार कर रहा है. अभी इस प्रोजेक्ट का फानल रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल जरूरी चीजों को विकसित करने के लिए प्राधिकरण कुछ जमीन सीधे किसानों से खरीदेगा. अभी जमीन अधिग्रहण किस हिस्से में शुरू होगा यह तय नहीं हुआ है.

ये पढ़ें : Bihar में 63km का ये हाईवे होगा 4 लेन, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

Latest News

Featured

You May Like