उत्तर प्रदेश में ये है तंबुओं का शहर, 7500 रुपये में मिल जाएगी हर तरफ की सुविधा
UP Tent City : काशी जाने का अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको काशी की खास टेंट सिटी के बारे में बताएंगे, जिसमें आप सिर्फ 7500 रुपये में रहने का आनंद ले सकते हैं. यहां पर देश-विदेशों से लोग घूमने आते हैं. वाराणसी में यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां पर आपको 4 कैटेगिरी के टेंट मिलेंगे, जिसका किराया अलग-अलग है.
किस पैकेज का कितना है किराया?
वाराणसी टेंट सिटी में रहने के लिए आपको 2 तरह के पैकेज मिल रहे हैं. इसमें पहले पैकेज में आपको 1 रात और 2 दिन घूमे का मौका मिलेगा. इस पैकेज की कीमत 7500 से 20000 रुपये तक है. वहीं, दूसरा पैकेज 2 रात और 3 दिन का है. इस पैकेज का खर्च 7500 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक है. इसके अलावा 2 रात और 3 दिन वाले पैकेज के लिए आपको 15,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक खर्च करने होंगे.
3 महीने रहेगा बंद
आपको बता दें यह टेंट सिटी अक्टूबर महीने से लेकर जून तक ओपन रहेगी. बारिश के मौसम में इसको बंद कर दिया जाएगा. वहां पर जल स्तर में इजाफा होने की वजह से 3 महीने इसे बंद करने का फैसला लिया गया है.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक www.tentcityvaranasi.com पर विजिट कर सकते हैं.
इन जगहों के कर सकेंगे दर्शन
आप वाराणसी की टेंट सिटी में जाएंगे तो आपको यहां पर विशेष कुंड में गंगा स्नान के साथ ही नाव की सवारी करने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा घाट के दर्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, गंगा आरती और सांस्कृतिक प्रदर्शन समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा.
ये पढ़ें : NHAI :हाईवे पर सफर करने वाले अपने फोन में सेव कर लें ये नंबर, तुरंत मिलेगी मदद