home page

उत्तर प्रदेश में 900 करोड़ से हाईटेक बनाया जाएगा ये रेलवे स्टेशन, होटल रेस्टारेंट, फूड कोर्ट और ग्रीन बेल्ट बनेगें

UP Railway : हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस रेलवे स्टेशन को 900 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यहां पर , होटल रेस्टारेंट, फूड कोर्ट और ग्रीन बेल्ट भी तैयार की जाएगी...
 | 
Hi-tech will be built in Uttar Pradesh with Rs 900 crores; railway station, hotel restaurant, food court and green belt will be built.

Saral Kisan, UP Railways : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन करीब 900 करोड़ रुपये के बजट से विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा. मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं यहां पर भी यात्रियों को मिलेंगी. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने इसकी कवायद शुरू की है. इसको लेकर आगरा कैंट स्टेशन के नए मॉडल और डिजाइन पर अंतिम फैसला हो रहा है. जैसे ही डिजाइन फाइनल होगी.

आगरा कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित होना शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है कि हर दिन ताजमहल देखने के लिए हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव है. भविष्य की महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन भी यहां से हो सकता है. इसलिए, रेलवे आगरा कैंट स्टेशन को विकसित कर रहा है. जिससे अत्याधिक ट्रेनों के साथ ही यात्रियों को यहां पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएं.

नई लाइनों के सर्वेक्षण, निर्माण, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का काम निरंतर जारी है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि 'आगरा कैंट स्टेशन का जल्द ही रीडेवलपमेंट होगा. इसके डीपीआर पर काम चल रहा है. डीपीआर मंजूर होते ही टेंडर जारी होगा. आगरा कैंट स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और गांधीनगर स्टेशन की तर्ज पर एयरपोर्ट जैसा डिजाइन करके तैयार करने की योजना है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के एक दर्जन छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. बैठक से पहले आगरा डीआरएम आनंद स्वरूप ने आगरा रेल मंडल की उपलब्धियों का पावर पोइंट प्रजेंटेशन दिया.'

यह सुझाव दिए और काम भी बताए-

- केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ सेंट जोंस रेलवे पुल का दौरा किया.

- सेंटजोंस पुल चौड़ीकरण के लिए रेलवे ने प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा.

- सीकरी स्टेशन के निरीक्षण में बताया 20 करोड़ से विकास कर रहा रेलवे.

- ईदगाह एवं फोर्ट स्टेशन के निरीक्षण में यात्री सुविधाओं पर करोड़ों खर्च.

- बारहखंबा, रूई की मंडी, नगला छऊआ रेल फाटकों का निरीक्षण किया.

- रेलवे 140 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी जमीन पर फ्लाईओवर बनवा रहा.

सांसदों ने जीएम को यह दिए सुझाव-

बैठक में केन्द्रीय परिवार एवं कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सेंटजोंस रेलवे पुल के चौड़ीकरण, किदवई पार्क रेलवे पुल के चौड़ीकरण, राजा की मंडी से आगरा कैंट रेलवे के बीच लेवल क्रॉसिंग 499 एवं 498 के मध्य बाउंड्रीवाल के निर्माण, आगरा फोर्ट से कोटा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, यमुना ब्रिज स्टेशन पर आरक्षित खिड़की, अजमेर इंटरसिटी का गाड़ी का ईदगाह पर ठहराव, पृथ्वीनाथ फाटक पर आरओबी का सुझाव दिया. अधिकारियों ने सेंट जोंस रेलवे पुल का निरीक्षण किया.
सांसद राजकुमार चाहर के प्रतिनिधि ने शमसाबाद की ग्राम पंचायत सूरजपुरा के आवागमन के लिए अंडरपास, अछनेरा-कीथम मार्ग पर आरओबी के निर्माण, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन के अछनेरा स्टेशन पर ठहराव, इटावा-आगरा छावनी मैमू का बांदीकुई तक संचालन, कई ट्रेनों के बाह व बटेश्वर स्टेशनों पर ठहराव, फतेहाबाद अथवा शमसाबाद टाउन स्टेशनों पर आरक्षण की सुविधा आदि सुझाव दिए.

ये पढ़ें : UP के इस रिंग रोड के लिए 23 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, 211 करोड़ रुपये मंजूर, लागत 7000 करोड़

Latest News

Featured

You May Like