home page

Haryana में इन परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस ऐलान के बाद अब 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा। 1500 रुपए जमा कराकर लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
 | 
These families in Haryana will also get the benefit of Ayushman Bharat Scheme  Community-verified icon

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के यमुनानगर जिले के दौरे के दौरान यह बात कही हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अपनी घोषणा के तहत आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने के लिए ऐलान किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस ऐलान के बाद अब 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा। 1500 रुपए जमा कराकर लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त से योजना के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अभी तक हरियाणा में 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। सीएम की घोषणा के बाद और 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा पाएंगे।

वहीं, वह केमिकल युक्त पानी की समस्या को देखने के लिए राजस्थान के भिवाड़ी ओद्योगिक क्षेत्र में भी गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सात दिन में पानी की समस्या का समाधान करो। अन्यथा नोटिस भेजूंगा। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस समस्या को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सुप्रीम कोर्ट तक नहीं छोड़ेंगे।

ये पढ़ें : कौन कहता है कि ड्रैगन फ्रूट खेत का राजा है, महिला कर रही छत पर खेती

Latest News

Featured

You May Like