home page

उत्तर प्रदेश वालों की बल्ले-बल्ले यहां बनेगी 52.7 किमी. की नई रेलवे लाइन, 958.27 करोड़ रुपये आएगी लागत

उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है, UP में इस जगह पर बनेंगी 52.7 किमी की नई रेलवे लाइन, जिसमें करीब 958.27 करोड़ रुपये की लागत आएगी,

 | 
52.7 km will be built here as per the efforts of the people of Uttar Pradesh. New railway line will cost Rs 958.27 crore

Railway New Line : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के साथ नए भारत के नए विजन को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और विकास पर तेजी से काम कर रहा है. इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे पर भी अनेक आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, तीसरी लाइन एवं नई लाइन निर्माण (new railway line construction) के काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे को अब नई रेल लाइन आनन्दनगर-घुघली वाया महराजगंज को स्वीकृति मिली है. यह नई रेल लाइन आनन्दनगर से महराजगंज होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन जाएगी. घुघली रेलवे स्टेशन गोरखपुर-वाल्मीकि नगर पर स्थित है. इस नई रेल लाइन की कुल लम्बाई 52.7 किमी है और स्वीकृत लागत 958.27 करोड़ रुपये है.

इन क्षेत्र के यात्रियों को होगा लाभ

ऐसा दावा है कि इस नई रेल लाइन के निर्माण से हिमालय के तराई क्षेत्र में स्थित महराजगंज जनपद का विकास होगा तथा कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लघु कृषि उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. यह रेल लाइन महराजगंज को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. महराजगंज जिला महाराजगंज का मुख्यालय है. वर्तमान में नेपाल सीमा से जुड़ा महराजगंज नगर रेल हेड से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए इस लाइन के बनने से उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों को वाल्मीकि नगर और रक्सौल होते हुए पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा तथा गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर यातायात का दबाव कम होगा.

पूरी लाइन होंगी विद्युतीकृत

गौरतलब है कि ब्राडगेज की यह नई रेल लाइन विद्युतीकृत (New electrified rail line) लाइन होगी. जिसका लाभ हिमालय की तलहटी में स्थित इस क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी मिलेगा. इसमें कुल 09 बड़े और 14 छोटे पुल बनाए जाएंगे. इस रेल लाइन के निर्माण के लिए 191.059 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. इसमें कुल 07 स्टेशन होंगे, जिसमें से आनन्दनगर, महराजगंज एवं घुघली क्रासिंग स्टेशन होंगे तथा 04 हॉल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे.

अभी गोंडा से पनियहवा वाया आनन्दनगर, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, घुघली होते हुए कुल दूरी 307 किमी है. इस नई रेल लाइन के बनने से यह दूरी 265 किमी रह जाओगी. गोरखपुर के बाई पास हो जाने से यात्रा के समय में कमी आएगी.

यात्रा में सहूलियत 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस नए रेल लाइन के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. इस नए रेल लाइन के बन जाने से गोरखपुर मंडल के रेल यात्रियों को बहुत फ़ायदा मिलेगा और यात्रा में सहूलियत भी मिलेगी. साथ हीमहाराजगंज जिला मुख्यालय को भी बहुत लाभ होगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार

Latest News

Featured

You May Like