Delhi से UP के बीच दौड़ने वाली इन 2 ट्रेन का किराया हवाई जहाज को भी दे रहा टक्कर
Lucknow to delhi train fare : बसों का किराया ज्यादा होने की वजह से लाखों हजारों लोग रेल में सफर करते हैं। रेल में सफर भी आसान होता है और किराया भी काफी कम है। लेकिन दिल्ली से यूपी के बीच चलने वाली इन दो ट्रेनों का किराया हवाई जहाज को टक्कर दे रहा है।
UP Train : डायनेमिक फेयर के चलते लखनऊ से दिल्ली जाने वाली चेयरकार ट्रेनों में सफर बेहद महंगा हो गया है। तेजस एक्सप्रेस का किराया 2321 रुपये पहुंच गया है, जबकि तीन-साढ़े तीन हजार रुपये में डायरेक्ट फ्लाइट मिल रही है। महंगे किराये के चलते यात्रियों का मोहभंग हो रहा है और ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली हैं। विमान एक से डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंच रहा है, जबकि ट्रेनें पांच से छह घंटे तक ले रही हैं।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में विमानों की तर्ज पर डायनेमिक फेयर लागू होता है। इससे किराया डेढ़ गुना तक महंगा हो जाता है और यात्रियों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है। किराया महंगा होने के चलते यात्री इन वीआईपी ट्रेनों की जगह विमान का सहारा ले रहे हैं। तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार का किराया 1701 रुपये पहुंच गया है। इसमें बेस फेयर 1080 रुपये है, जिस पर डायनेमिक फेयर 540 रुपये व जीएसटी 81 रुपये लगा है।
इसी तरह एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2210 रुपये व जीएसटी 111 रुपये मिलाकर 2321 रुपये पहुंच गया है। यही कारण है कि चेयरकार में गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को क्रमशः 260, 354, 329,343 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 40, 67, 57, 73 सीटें खाली हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में भी डायनेमिक फेयर लागू होता है। ट्रेन की चेयरकार में 196, 29, 224, 307 सीटें खाली हैं तथा एग्जीक्यूटिव क्लास में वेटिंग चल रही है। चेयरकार का किराया 1390 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास का 2155 रुपये व अनुभूति कोच का 2480 रुपये पहुंच गया है।
इतने में मिल रही डायरेक्ट फ्लाइट
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट आई5-330 का टिकट गुरुवार के लिए 3267 रुपये में मिल रहा है, जिस पर कूपन लगाने के बाद किराया तीन हजार रुपये हो गया। एयर एशिया की एक अन्य फ्लाइट का किराया भी इतना ही है। इंडिगो का 3372 रुपये, एयर इंडिया का 3326 रुपये व विस्तारा का 3708 रुपये में मिल रहा है।
डबलडेकर है सस्ती, सीटों की कमी नहीं
वहीं, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में डबलडेकर एक्सप्रेस भी शामिल है। यह किराये में तेजस व शताब्दी से सस्ती है और इसकी चेयरकार में उपरोक्त तिथियों में 876, 986, 991, 924 सीटें खाली हैं। इसका किराया भी महज 665 रुपये है। गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में वेटिंग चल रही है।
मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग 232 पहुंची
दिल्ली की ट्रेनों में भले ही खाली सीटों की भरमार हो, पर लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए अभी भी सीटों की मारामारी है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार क्रमश: 232, 161, 134, 88 तथा थर्ड एसी में 63, 48, 58, 38 वेटिंग है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में इन्हीं दिनों में क्रमश: 187, रिग्रेट, 173, 152 व थर्ड एसी में 32, 35, 35, 26 वेटिंग है। ऐसे ही अवध एक्सप्रेस, सीतापुर एलटीटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस में भी वेटिंग है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित