home page

MP के इस बाजार में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, 100 रुपये में भर जाएगा बैग

Somwari Bazar Rewa MP:सोमवारी बाजार लोकल बाजार के साथ एक स स्ता बाजार भी माना जाता है। इस लोकल बाजार में सस्ते-सस्ते कपड़ों के साथ-साथ घर की कई ज़रूरत वाली वस्तुओं के लिए काफी प्रसिद्ध है।
 | 
Cheapest clothes are available in this market of MP, a bag will be filled for Rs 100

MP : मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मौजूद सोमवारी बाजार लोकल बाजार के साथ एक सस्ता बाजार भी माना जाता है। इस लोकल बाजार में सस्ते-सस्ते कपड़ों के साथ-साथ घर की कई ज़रूरत वाली वस्तुओं के लिए काफी प्रसिद्ध है। दशकों से यह बाजार रीवा के मानस भवन के बगल में संचालित हो रहा है।

विंध्य क्षेत्र के कोने-कोने से आते हैं लोग

सोमवारी बाजार में सिर्फ स्थानी लोग ही नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के कोने-कोने से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि यह बाजार प्रतिदिन खुला रहता है। लेकिन सोमवार को सड़क के किनारे-किनरे हजारों दुकानें सजती हैं। मेला जैसे नजारा रहता है।

100 रुपए में मिलती है फैंसी ड्रेस

सोमवारी बाजार में ऐसी कई दुकाने लगी होती हैं जहां आप 100 रुपये के अंदर एक से से बेहतरीन टॉप्स वा टी-शर्ट खरीद सकते हैं। यह बाजार चमड़े के सामान जैसे-जूती, बेल्ट, बैग आदि के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है। घर को सजाने के लिए भी 100-200 के बीच के एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह क्लॉथ बाजार के नाम से भी फेमस है।

किसान और श्रमिक की लगती है भीड़

यह मार्केट रीवा शहर का सबसे सस्ता और सुलभ मार्केट है। यहां किसानों और श्रमिकों की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि काम में मूल्य में लोग यहां बहुत ज्यादा खरीदारी आसानी से कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये
जार रीवा शहर के सबसे महंगे बाजार शिल्पी प्लाजा से महज 50 मीटर की दूरी पर लगती है। सोमवार के दिन यहां की भीड़ और रौनक देखते ही बनती है। दूर दराज गांवों से भी लोग यहां पर शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं।

लोगों को रहता है सोमवार का इंतजार

सोमवारी बाजार में खरीदारी करने के लिए श्रमिक तबके और गरीब समुदाय के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और लोग सोमवारी बाजार में पहुंचकर जमकर खरीदारी करते हैं। इस बाजार की एक और खासियत यह है कि यहां रसोई के सामान के साथ-साथ श्रृंगार का सामान, रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा सामान सस्ते मूल्यों में मिल जाता है।

यह भी पढ़े: Cheapest Market Bihar: बिहार मे सबसे सस्ती फर्नीचर मार्केट, कहीं नही मिलेगा इतना सस्ता फर्नीचर

Latest News

Featured

You May Like