home page

Delhi NCR का बोझ होगा कम, 18 लाख की आबादी के लिए यहां बसाया जाएगा नया शहर, दुबई-सिंगापुर की तरह होगा

Gurugram KMP Expressway News : हरियाणा में खट्टर सरकार कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के किनारे नया शहर बसाने की तैयारी में है। नया शहर 18 लाख की आबादी के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
 | 
The burden of Delhi NCR will be reduced, a new city will be built here for the population of 18 lakhs, it will be like Dubai-Singapore.

Saral Kisan : प्रदेश सरकार ने गुड़गांव के पास से निकल रहे कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के किनारे नया शहर बसाने की तैयारी की है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम (HSIIDC) के अधिकारियों ने मानेसर के पास 50 हजार हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू की है। 18 लाख की आबादी के नए प्रस्तावित शहर में इंडस्ट्रियल, प्रफेशनल, कमर्शल और आवासीय क्षेत्र लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक व कंसल्टेंट आ सकेंगे।

डिप्टी सीएम ने शेयर किया था प्लान

कुछ दिन पहले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने भी ब्रिटेन के कई आधुनिक शहरों का मास्टर प्लान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ साझा किया था। नए शहर को सिंगापुर, शंघाई, दुबई जैसे शहरों की तरह लुक दिया जाएगा। इनके मॉडल की स्टडी की जा रही है। उपमुख्यमंत्री एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा भी कर चुके हैं।

मॉडर्न सिटी के डिजाइन के साथ सुविधाओं का मास्टरप्लान

मॉडर्न सिटी के डिजाइन के साथ ही सड़कों, पार्कों, ट्रांसपोर्टेशन समेत सभी सुविधाओं का मास्टरप्लान एक साथ तैयार किया जाएगा। ट्रांसपोर्टेशन के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50-60 साल तक बहुत सोचने की जरूरत नहीं होगी। इस नए शहर की केएमपी के अलावा दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस, एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेस आदि की सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही मेट्रो से भी नया शहर जुड़ा होगा।

ये सुविधाएं होंगी

अतिक्रमण विहीन आवासों का निर्माण
हाईटेक इंडस्ट्री व हाईडेन्सिटी मॉल
अंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे
हर सेक्टर में शॉपिंग सेंटर व अस्पताल
ऐमिनिटिज हब में कमर्शल जरूरतें पूरी होंगी
वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस होंगे
पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन सिटी
ई व्हीकल और सोलर उर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी
अलग से इंडस्ट्री जोन व ग्रीन बेल्ट होगी
पैदल ट्रैक व साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा

पलवल में नए शहर के साथ आईएमटी की भी उम्मीद

केएमपी के पास नए शहर के साथ ही पलवल में आईएमटी की भी उम्मीद बंधी है। शहर और आईएमटी कहां होगी इसके लिए साइट तय करने के लिए अधिकारियों की कमिटी बनेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि गांव मंडकौला के नजदीक दिल्ली बड़ौदा मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेसवे और जेवर फरीदाबाद मंडकौला ग्रीनवे के जॉइंट इंटरचेंज के नजदीक नया शहर बसाया जा सकता है। टाउन प्लानिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नया शहर बसाने और आईएमटी बनाने की योजना के तहत संभावना तलाशने के लिए जल्द कमिटी बनाई जा सकती है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में इन पुलों पर होगी ड्रोन की तैनाती, अफसर एक एक कार्य की करेंगे निगरानी

Latest News

Featured

You May Like