home page

UP के लखनऊ समेत 5 शहरों में बनेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर, मिलेगी धाकड़ सुविधाएं

Convention Centre : योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा समेत पांच शहरों में कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। कन्वेंशन सेंटर में 5 स्टार होटलों वाली सारी सुविधाएं मिलेगी।

 | 
The biggest convention centers will be built in 5 cities including Lucknow of UP, great facilities will be available.


UP : योगी आदित्‍यनाथ सरकार पहले चरण में पांच शहरों लखनऊ, गोरखपुर, मुरादाबाद, प्रयागराज और आगरा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कंवेंशन सेंटर बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसका मॉडल तैयार कराया जा रहा है। इसका मॉडल आगामी 20 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार हो रहा है। मौजूदा परिस्थितियों और जरूरतों को ध्यान में रखकर इन शहरों का चयन किया गया है।

एक साथ एक हजार लोग बैठ सकेंगे 

सरकार चाहती है कि प्रदेश में विश्व स्तरीय होने वाले सेमिनार या इस तरह के अन्य आयोजना के लिए निजी संस्थाओं का सहारा न लेना पड़े और न ही टेंट सिटी बनवाने की जरूरत पड़े। एक ही स्थान पर ऐसी सुविधाएं विकसित की जाएं, जिससे बड़े और भव्य कार्यक्रम एक ही स्थान पर हो सके। आवास विभाग इसी को ध्यान में रखकर इन कंवेंशन सेंटरों का निर्माण कराने जा रहा है। मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी, इसमें 300 गाड़ियों के खड़ी करने की व्यवस्था होगी।

पांच सितारा सुविधाएं

इनमें पंच सितारा होटलों जैसी सभी सुविधाएं होंगी। इनमें रहने के साथ ही एक साथ 500 से 1000 लोगों के बैठने की सुविधा हो। इसका निर्माण ऐसा किया जाएगा कि जरूरत पर इसकी क्षमता को घटाया और बढ़ाया जा सके। इसके लिए अलग-अलग हॉल को टुकड़ों में बांटा जाएगा और जरूरत पर पार्टीशन को हटा दिया जाएगा।

बेहतरीन कमरे होंगे

इस कंवेंशन सेंटर में सभी सुविधाओं वाले कमरे भी बनाए जाएंगे, जिसमें रहने के साथ ही खाने की सुविधा भी दी जाएगी। आवास विभाग एक अधिकारी के मुताबिक कंवेंशन सेंटर का ऐसा मॉडल तैयार कराया जा रहा है, जो सभी सुविधाओं वाला होगा। इसमें कार्यक्रम के साथ रहने और खाने की व्यवस्था का भी प्रावधान किया जा रहा है।

ये पढ़ें : Property : फ्री और लीज होल्ड प्रॉपर्टी में क्या होता है फर्क, कौन सी है आपके लिए फायदेमंद

Latest News

Featured

You May Like