home page

उत्तर प्रदेश के इस 596 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे से होगा 12 जिलों का कायापलट, 36 हजार करोड़ होंगे खर्च

UP News: हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का ये एक्सप्रेसवे 596 किलोमीटर लंबा होगा और 12 जिलों से गुजरेगा। यह राजमार्ग 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रसवे के निर्माण में 36 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी...। 

 | 
This 596 km long expressway of Uttar Pradesh will transform 12 districts, Rs 36 thousand crores will be spent

Saral Kisan : देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे 2025 में कुंभ मेले से पहले चलने वाला है। पीएमओ ने कार्यदायी संस्था को इसके लिए निर्देश दिए हैं, जिसके चलते निर्माण कार्य की गति बढ़ी है। गंगा एक्सप्रेसवे 596 किलोमीटर लंबा है और मेरठ से शुरू होता है।

ये भी पढ़ें - UP के इस बड़े शहर में बनने जा रहे हैं 2 नए एक्सप्रेसवे, 12 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू होकर बारह जिलों से होकर इलाहाबाद (प्रयागराज) पहुंचेगा। उन्नाव में आगरा-लखनऊ राजमार्ग से जुड़ जाएगा। भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण सहित सभी विभागों ने पहले ही एनओसी प्राप्त की है। गंगा राजमार्ग मेरठ के बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जूडापुर से जुड़ेगा। ये सड़कें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल को एक तरह से जोड़ देंगी।

जमीन अधिग्रहण का काम हो चुका है पूरा-

इसके लिए जमीन का अधिग्रहण पूरा हो गया है. यह एक्सप्रेसवे यूपी के बारह जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू , शाहजहॉंपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा. यह यूपी के 12 जिलों और 519 गांवों को जोड़ेगा. इस पर चलने वाले वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के इस जिले में 8 दिन होगी बिजली कटौती, बिजली उपभोक्ताओं को होगी बड़ी परेशानी

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेसवे की संग-ए-बुनियाद (शिलान्यास) रख चुके हैं. एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किमी,  हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी, उन्नाव में 105 किमी, रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किलोमीटर होगी.

एक्सप्रेसवे पर रहेगा 17 टोल प्लाजा-

गंगा एक्सप्रेसवे के अंतर्गत 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 आरओबी, 28 फ्लाईओवर और 8 डायमंड इंटरचेंज का निर्माण शुरू हो गया है. गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में 2 मुख्य टोल प्लाजा होंगे. इसके अलावा रास्ते में 15 रैंप टोल प्लाजा भी बनेंगे. पशुओं की आवाजाही रोकने के लिए कंक्रीट चारदीवारी बनाई जाएगी.

Latest News

Featured

You May Like