home page

देवर को दिल दे बैठी भाभी, मायके पहुंचकर रची ये साजिश, फिर किया ये काम

Bijnor News : यूपी के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिली है। जहां पत्नी ने देवर और उसके साथी के साथ मिलकर पति को मार दिया। इसके बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों विक्की और सागर को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने सख्त पूछताछ की, तो दोनों ने पूरी सच्चाई बताई।
 | 
देवर को दिल दे बैठी भाभी, मायके पहुंचकर रची ये साजिश, फिर किया ये काम

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है। जहां पत्नी ने देवर और उसके साथी के साथ मिलकर पति को मार दिया। इसके बारे में बताया जा रहा है कि महिला का उसके देवर से प्रेम था, लेकिन उसका पति इसे नकारता था। उसने आए दिन इसके लिए भी महिला को पीटा था। फिलहाल, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या को भी कबूल कर लिया है।

दो आरोपियों को पकड़ गया

पुलिस ने बताया कि 1 जुलाई को मृतक रानू के पिता शीशराम ने थाना नहटौर पर शिकायत दर्ज की थी। जिसमें उसने कहा कि बेटा रानू सो रहा था। उस समय, कमरे में घुसकर रानू को गोली मार दी गई। जिसके बाद रानू की इलाज के समय मौत हो गई। इसके बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों विक्की और सागर को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने सख्त पूछताछ की, तो दोनों ने पूरी सच्चाई बताई।

आरोपियों ने अपने गुनाह को किया, कबूल

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी विक्की ने बताया कि मेरी अपने ताऊ शीशराम के बेटे रानू की पत्नी से गहरी दोस्ती थी और हम आपस में बात करते थे। रानू की पत्नी ने कहा कि रानू उसे बुरी तरह पीटता था और मेरी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। उसने कहा कि रानू को मार देने से हम दोनों का काम आसान हो जाएगा और बदनामी से भी बचा जा सकेगा।

हत्या से पहले पिलाई गई, मृतक के पिता को शराब

आरोपी ने बताया कि मैंने रानू को रास्ते से हटाने के लिए अपने मित्र सागर को सारी बात बताई और सोचा कि जब रानू की पत्नी अपने मायके चली जाएगी और बाद में हम सब मिलकर इस घटना को अंजाम देंगे। उसने बताया कि उसकी पत्नी के मायके जाने के बाद में रानू के पिता को सागर के साथ शराब पिला दी। तब मैंने सागर को एक तमंचा दी और उसने रानू को गोली मार दी। 

Latest News

Featured

You May Like