home page

Salary : सैलरी के मामले में दुनिया में किस नंबर पर है भारत, कौन से सबसे ऊपर

Salary in india : देश में बहुत से लोग हैं जो केवल सैलरी से ही अपना घर चलाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि अपना भारत मंथली अवरेज  सैलरी देने के मामले में दुनिया के किस नंबर पर है और सबसे टॉप पर कौन सा देश है।

 | 
Salary: Where is India in the world in terms of salary, which is at the top?

Saral Kisan : भारत देश (india) में ऐसे काफी लोग हैं जोकि सैलरी पर काम करते हैं। यही लोगों की आमदनी (income)है। इसी से प्रत्येक माह खर्च चलाते हैं और अपनी जरुरतों को पूरा करते हैं। वहीं काफी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा सैलरी देती हैं। ऐसे में काफी सारे देश सैलरी(salary) देने के मामले में काफी आगे हैं। तो काफी देश सैलरी के मामले में पीछे भी हैं। इस लेख में हम उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ज्यादा से ज्यादा सैलरी देते हैं। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।

इस देश में मिलती है ज्यादा सैलरी

सबसे अधिक सैलरी यूरोप के देश स्विट्जरलैंड (Switzerland) में दी जाती है। यहां पर लोगों का औसत वेतन (average salary) तकरीबन 6298 डॉलर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है, जहां पर (average monthly salary) एवरेज मंथली वेतन 5122 डॉलर है। वहीं तीसरे नंबर पर लोगों का पसंदीदा देश सिंगापुर है जहां पर लोगों की मंथली 4990 डॉलर एवरेज सैलरी है।

चौथे नंबर पर अमेरिका (America) आता है जहां पर (average monthly salary) एवरेज मंथली सैलरी 4664 डॉलर है।  पांचवें नंबर पर आइसलैंड का नाम आता है जहां पर लोगों की मंथली सैलरी 4383 डॉलर है। इसके बाद कतर भी लाइन में है जहां पर मंथली सैलरी 4147 डॉलर है। वहीं 8वें नंबर नीदरलैंड का नाम भी आता है जहां पर लोगों की मंथली सैलरी 3550 है।

यहां पर जाने क्या है भारत देश की स्थिति

9वें नंबर पर UAE है यहां पर (monthly salary) मासिक सैलरी 3511 डॉलर है। वहीं 10वें नंबर पर नॉ़र्वे 3510 डॉलर पर है। अगर भारत की बात करें तो देश इस लिस्ट में बिल्कुल नीचें है। भारत 64वें नंबर पर है। देश में मंथली सैलरी 594 डॉलर पर है। ऐसे में देश को टॉप 10 देशों की लिस्ट में शामिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

ये पढ़ें : Indian Railways : देश के ऐसे 2 रेलवे स्टेशन जहां से पैदल जाया जा सकता है विदेश

Latest News

Featured

You May Like