home page

उत्तर प्रदेश में इन कई जिलों के बीच दूसरी, तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिले 800 करोड़ रुपए

NCR Railway :उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मध्य तीसरी नई रेल लाइन बिछाने का प्लान बनाया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बिछाई जा रही इस 150 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर तकरीबन 2291.08 करोड रुपए राशि खर्च होने की आशंका जताई जा रही है।

 | 
उत्तर प्रदेश में इन कई जिलों के बीच दूसरी, तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिले 800 करोड़ रुपए

Prayagraj DDU Third Railway Line :  भारतीय केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के अपने पहले बजट में रेलवे के लिए अनेको घोषणाएं की है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय की तरफ से  नहीं की गई पिंक बुक में  उत्तर मध्य रेलवे विभाग की आधारभूत संरचना में सुधार करने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। प्रयागराज जंक्शन से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक बनने वाली तीसरी नई रेल लाइन के लिए केंद्र ने 800 करोड रुपए धनराशि मंजूर की है। रेलवे विभाग दोबारा 2 साल में काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मध्य 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन की कार्य प्रणाली अब जोरों शोरों से चलाई जाएगी। इस रेल लाइन के निर्माण होने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा प्रयागराज के मध्य  ट्रेनों के समय लेट होने से निजात मिल जाएगी। अगर हम इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत की बात करें तो 2291.08 करोड रुपए है। इसके अलावा रेल मंत्रालय की तरफ से प्रयागराज से लेकर बमरौली के के बीच 10 किलोमीटर चौथी रेल लाइन के लिए 350 करोड़ रुपये राशि प्रदान की गई है। इस रेलवे लाइन पर सूबेदारगंज स्टेशन से एक रेलवे फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस कार्य प्रणाली को महाकुंभ से पहले पूरा करने की तैयारी कर ली गई है। इस परियोजना में लागत 493.11 करोड रुपए है। इसके अलावा NCR की पिंक बुक में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजना भी शामिल है। इसमें मथुरा से झांसी के बीच 273 पॉइंट 80 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन। इस रेल लाइन में 365.58 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि महत्वपूर्ण परियोजना में कई कार्य चल रहे हैं। इन सभी कार्यों के लिए स्वीकृत राशि मंजूर कर दी गई है।

कौन-कौन से प्रोजेक्ट होंगे कितनी धनराशि होगी खर्च

प्रयागराज से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक 150 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन पर 800 करोड रूपए तथा प्रयागराज जंक्शन बरौली के बीच चौथी 10 किलोमीटर चौथी रेल लाइन फ्लावर सहित 350 करोड रुपए स्वीकार राशि खर्च होगी। 

झांसी से लेकर बीना तक 152 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन पर 102 करोड रुपए तथा  मथुरा से लेकर झांसी तक 273.80 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन पर 365 करोड रुपए धनराशि।

झांसी से लेकर खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन तक  411 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 950 करोड़ और 
ललितपुर से लेकर बिरारी तक जाने वाली 15.80 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर फ्लाईओवर सहित 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

आगरा किले से लेकर बांदीकुई तक डेढ़ सौ किलोमीटर दूसरी रेल लाइन के लिए 150 करोड रुपए।

अलीगढ़-हरदुआगंज 22 किलोमीटर फ्लावर सहित100 करोड रुपए। 

अलीगढ़ से दाऊद खान तक 6.9 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन के लिए 100 करोड रुपए इस रेल लाइन पर फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा।

देलबारा लेकर बिरारी कार्ड तक 5.2 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर 40 करोड रुपए स्वीकृत राशि खर्च की जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like