home page

Roti :बासी रोटी खाने के मिलते गजब के फायदे, 90 फीसदी मानते हैं इसे बेकार

Stale Chapati Benefits :सुबह की रोटी खाना कई लोगों को अच्छा नहीं लगता, लेकिन बासी रोटी खाने से कई फायदे हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।
 | 
Roti: Amazing benefits of eating stale roti, 90 percent consider it useless

Saral Kisan : गेहूं के आटे से बनी रोटियों, या बासी खाने का सेवन करना, आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है और इससे एसिडिटी या फूड पॉइजनिंग हो सकती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो सकता, खासकर जब बात गेहूं के आटे से बनी रोटियों की होती है। ज्यादातर लोग नरम रोटियां खाते हैं। ऐसे लोगों को अक्सर ताजी रोटियां पसंद आती हैं। क्या आप जानते हैं कि बासी रोटी खाने के अद्भुत लाभ हैं? आपने भी देखा होगा कि दादी-नानी सुबह गर्म दूध में रात की बासी रोटी खाते थे, जिससे लोग फिट और स्वस्थ रहते थे।  बासी रोटी खाने के फायदे कई हैं ये न सिर्फ पाचन को हेल्दी रखने के लिए जानी जाती है बल्कि कब्ज से भी राहत दिला सकती है. आइए जानते हैं कि बासी रोटी खाने से सेहत से जुड़े कौन-कौन से फायदे होते हैं.

बासी रोटी खाने के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits Of Eating Stale Bread

1) बॉडी टेम्परेचर मेंटेन रखता है

बासी रोटी को दूध के साथ खाते हैं तो ये बॉडी टेम्परेचर को नॉर्मल रखती है. गर्मी के दिनों में बासी रोटी दूध में भिगोकर खाने से लू नहीं लगती और शरीर का तापमान कंट्रोल रहता है.

2) बढ़ा सकते हैं वेट

अगर आप बहुत अधिक दुबले पतले हैं और अपने शरीर का वजन बढ़ाने चाहते हैं तो आप दूध में बासी रोटी डालकर खा सकते हैं. सुबह नाश्ते में आप दूध और रोटी खाते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है.

3) शुगर पर रखे कंट्रोल

बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है ऐसे में ये शुगर के मरीजों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है. शुगर के मरीज अगर चाहे तो सुबह के समय बिना शक्कर के दूध में बासी रोटी डालकर खा सकते हैं.

4) कब्ज को दूर कर सकती है

बासी रोटी फाइबर से भरपूर होती है. ऐसे में ये कब्ज की समस्या नहीं होने देती. फाइबर से भरपूर डाइट खाने से मल ढीला होता है, जिससे पेट में ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती.

5) ब्लड प्रेशर को बैलेंस करता है

कहते हैं सुबह ठंडे दूध के साथ बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल में रहता है. सब्ज़ियों के बजाय दूध के साथ बासी रोटियां खाना बेहतर है. दूध में अद्भुत गुण होते हैं, इसलिए यह लाभ में भी इजाफा करता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये पढ़ें : Health : खाना खाने के बाद ना करे भूलकर भी यह गलती, नहीं तो हो जाएगा आपकी सेहत के साथ कबाडा

Latest News

Featured

You May Like