home page

Robot Farmer:किसान के बिना खेत मे जाने से भी होंगे खेती के सारे काम, 3 छात्रों ने मिलकर किया बड़ा अविष्कार

सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ब्रिटिश विज्ञानी इसकी मदद से एक हेक्टेयर खेत में फसल उगाने जा रहे हैं. इस परियोजना का नाम 'हैंड्स फ्री हेक्टेयर' रखा गया है

 | 
Robot Farmer: All farming work will be done even without the farmer going to the field, 3 students together made a big invention

Farmer News : सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ब्रिटिश विज्ञानी इसकी मदद से एक हेक्टेयर खेत में फसल उगाने जा रहे हैं. इस परियोजना का नाम 'हैंड्स फ्री हेक्टेयर' रखा गया है


Agriculture : किसान को अब खेत जानें की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उसके खेती से जुड़े सारे कार्य घर बैठे ही हो जायेंगे. यह सुनकर आपको यकीन नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है. सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ब्रिटिश विज्ञानी इसकी मदद से एक हेक्टेयर खेत में फसल उगाने जा रहे हैं. इस परियोजना का नाम 'हैंड्स फ्री हेक्टेयर' रखा गया है. यानि खेत में किसान को कोई काम न करना पड़े, रोबोट ही जुताई, रोपाई, बुवाई, सिंचाई, छिड़काव और निगरानी करेगा.


बता दें की ब्रिटेन की हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी ने इस परियोजना की शुरुआत की है. टीम के सदस्य किट फ्रेंकलीन ने बताया कि तकनीक की मदद से अनाज उगाने में कोई बाधा नहीं है। इससे न हमको खेत में जाना पड़ेगा। अनाज की बोवाई भी अपने आप होगी, देखरेख और समय पर सिंचाई व खाद या कीटनाशक डालने का काम भी रोबोट करेगा.


फ्रेंकलीन ने बताया कि हम इस खेती में छोटी मशीन वाले रोबोट का इस्तेमाल करेंगे जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। इस रोबोट को यूनिवर्सिटी में ही विकसित किया गया है। हम जल्द ही इस रोबोट के जरिए खेत की जुताई शुरू करेंगे। मार्च से खेती शुरू होगी. अप्रैल से जुलाई के बीच खेत तैयार करने, सिंचाई और अन्य काम होंगे। फिर अगस्त और सितंबर में बोवाई शुरू होगी.


बताया कि इस रोबोट के इस्तेमाल से हमें एक लाभ मिला है और वह है मिट्टी की उच्च गुणवत्ता. हालांकि अभी जहां खेती के लिए भारी भरकम मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है वहां कई दिक्कतें आ रही हैं. खासकर उसके आकार को लेकर. इससे मिट्टी की उर्वरता खराब हो रही है. साथ ही फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. फ्रेंकलीन का मानना है कि छोटे रोबोट से खेती में आसानी है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस छोटे रोबोट से किसान को कई तरह का फायदा मिलेगी. ट्रैक्टर से जुताई के लिए खुद किसान को वहां मौजूद नहीं रहना पड़ेगा. न ही उसे देखरेख की चिंता करनी होगी. हाल के दिनों में बेहतरीन शोध से खेती के लिए छोटे रोबोट तैयार हो रहे हैं. कई विकसित देशों-अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, आस्ट्रेलिया आदि में किसान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये पढ़े : UP News :यूपी में बनने जा रहे है 2 एक्सप्रेसवे, सरकार कि तरफ से मिली मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like