home page

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से पहले बनेगा रिंग रोड, 2025 तक शहर वासियों को मिलेगी बड़ी खुशी

ऐसा शहर है रायबरेली, जो लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर है। जहां गाड़ी जाम में फंस जाती है इसलिए महाकुंभ से पहले रायबरेली में प्रस्तावित रिंग रोड का काम पूरा करने की कोशिश जारी है। रिंग रोड फेज वन परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है।
 | 
Ring road will be built before Mahakumbh in Uttar Pradesh, city residents will get great happiness by 2025

UP News: रिंग रोड को राज्य ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए बनाया था। फेस वन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। निर्माण के बाद इसका सीधा लाभ भी जनपद और राजधानी से चलकर प्रयागराज जाने वाले लोगों को मिल सकेगा। आपको बताते चलें कि प्रदेश राजधानी से आने वाले लोगों को आगामी महाकुंभ, 2025 में शामिल होने की सुविधा देने के लिए रायबरेली में लगातार प्रयास जारी हैं।

ऐसा शहर है रायबरेली, जो लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर है। जहां गाड़ी जाम में फंस जाती है इसलिए महाकुंभ से पहले रायबरेली में प्रस्तावित रिंग रोड का काम पूरा करने की कोशिश जारी है। रिंग रोड फेज वन परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं फेज़ टू के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो गया है। इसके तहत फेज़ टू में 21 गांव हैं।

रिंग रोड 2025 से पहले पूरा हो जाएगा पूर्ण

रायबरेली जिला प्रशासन का कहना है कि महाकुंभ 2025 से पहले रिंग रोड का काम पूरा हो जाएगा। रायबरेली की सीओ ट्रैफिक वंदना सिंह का कहना है कि रायबरेली शहर में अकेले इतना ट्रैफिक है। यहां, प्रयागराज और लखनऊ से आने वाले ट्रकों के चलते कई चौराहों पर जाम लगना आम है। वह कहती हैं कि इस तरह रिंग रोड बनाने से लखनऊ-प्रयागराज का ट्रैवल समय स्वयं कम हो जाएगा। रिंग रोड को महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

रायबरेली जिला अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग से चर्चा कर एक बार फिर क्रॉस चेक कराया जा रहा है। रिंग रोड का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था से चर्चा करके पूरा किया जाएगा। जिससे रायबरेली के लोगों और प्रयागराज से लखनऊ या प्रयागराज से लखनऊ जाने वालों को जाम से छुटकारा मिल सके। क्षेत्राधिकार ट्रैफिक वंदना सिंह ने बताया कि रिंग रोड का निर्माण होने से लोगों को रायबरेली शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और यात्रा समय भी बचेगा।

ये पढ़ें : New Highway: भारतीय बस से पहुंच जाएंगे विदेश, 1400 किलोमीटर के इस हाईवे का 70 फिसदी कार्य हुआ पूरा

Latest News

Featured

You May Like