home page

MP : भोपाल के इस इलाके में 1.06 लाख रुपये प्रति स्क्वायर मीटर हुआ प्रोपर्टी का रेट, जानें अन्य इलाकों के रेट

MP News :  अगर आप भी भोपाल में प्रोपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि भोपाल के इस इलाके में 1.06 लाख रुपये प्रति स्क्वायर मीटर प्रोपर्टी का रेट पहुंच गया है...

 | 
MP: Property rate in this area of ​​Bhopal is Rs 1.06 lakh per square meter, know the rates of other areas

MP : एमपी की राजधानी भोपाल (bhopal) में सपनों का घर खरीदना अब आसान नहीं होगा. सरकार की नई दरों के मुताबिक, शहर में प्रॉपर्टी की कीमतें 25 फीसदी तक महंगी हो जाएगी. जिला मूल्यांकन समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कलेक्टर गाइडलाइन का ड्राफ्ट जारी किया है.

इसके मुताबिक राजधानी के 200 से ज्यादा इलाकों की 733 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी रेट (Property rates across locations) 1 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे. ड्राफ्ट के मुताबिक नए वित्तीय साल में शहर के मालवीय नगर इलाका सबसे महंगा रहेगा. कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (पुरानी विधानसभा-मिंटो हॉल) से रोशनपुरा चौराहे तक के इस क्षेत्र का रेट सबसे ज्यादा 1 लाख 6 हजार 400 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर है. इसी रोड पर प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के शो रूम स्थित हैं.

इसके बाद भोपाल-इंदौर रोड बैरागढ़ (Bhopal-Indore Road Bairagarh) और हमीदिया रोड की कीमतें 72000 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर हैं. राजधानी का एयरपोर्ट इलाका नए पॉश इलाकों में शुमार है. यहां ऐयरो सिटी कॉलोनी में प्रस्तावित रेट 16,300 रुपये है. इसी क्षेत्र के की एयरपोर्ट सिटी में 13,000 रुपये, ऑर्चेड मेजेस्टी में 24,200 रुपये, दाता कॉलोनी में रेट 17,600 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर हैं. भौरी क्षेत्र में ये दर 4,400 रुपये है. नए इलाकों में भौरी को पसंद किया जा रहा है. भविष्य में बड़े संस्थानों की संभावनाओं को देखते हुए यहां निवेश के लिए लोग जमीने खरीद रहे हैं.

भानपुर-रासलाखेड़ी-करौंद में विकसित हो रही कॉलोनियां-

भानपुर क्षेत्र में अस्पताल, कॉलेज, सुपर मार्केट, मॉल आदि सुविधाएं हैं. भानपुर के अंदरुनी क्षेत्रों में रेट 10,600 रुपये हैं. इसी क्षेत्र से लगा हुआ गांव है रासलाखेड़ी. यहां कई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं. रासलाखेड़ी मेन रोड पर 14,000 रुपये, तो अंदर के इलाकों में 7,000 रेट हैं. जबकि अन्य कॉलोनियों में 16,600 रेट तय किए गए हैं. करौंद इलाके में 6,900 रुपये तो लांबाखेड़ा में 5,000 से 5,600 रेट हैं.

होशंगाबाद रोड- बाग मुगालिया- बाग सेवनिया-कटारा की ये हैं दरें-

भोपाल से होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) जाने वाले मार्ग की ओर विकसित कॉलोनियां नए भोपाल के पसंदीदा रिहायशी इलाकों में शामिल है. सुविधाजनक पहुंच इस इलाके की खासियत है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्थित साकेत नगर में 30800 रुपए रेट हैं. यहां विद्या नगर में 70,000, विद्यानगर में मेन रोड से हटकर 40,000 रुपये, आशिमा मॉल के पास रेट 32,000 रुपये, आशिमा से बाग मुगालिया 2,400 रुपये, जाटखेड़ी में 20,000 रुपये, आदित्य होम्स में 25,000 रुपये, बाग सेवनिया बस्ती में 8,000 रुपये, बाग मुगालिया पुरानी बस्ती में 8,000 रुपये, बाग मुगालिया की कॉलोनियों में 17,600 रेट हैं. इसी रोड से कटारा हिल्स इलाके में पहुंचते हैं. कटारा की कॉलोनियों में 12,000 से 20,000 तक रेट हैं. कटारा गांव में कीमत 5,000 रुपये है. भोजपुर रोड के गांव दीपड़ी में 5,000 रुपये रेट हैं तो इसी इलाके की ब्रिटिश पार्क जैसी कॉलोनी में 19,000 दर रखी गई है.

अन्य इलाकों में प्रस्तावित दरें-

श्यामला हिल्स – 50,000, 74 बंगला – 70,400
सलैया बीडीए – 20,000, साउथ टीटी नगर – 38,400
नॉर्थ टीटी नगर -72,000, न्यू मार्केट मेन रोड -1,06,400
शाहपुरा सेक्टर ए -40,000, शाहपुरा सेक्टर बी -40,000
शाहपुरा सेक्टर सी -46,000, त्रिलंगा -34,000
सीआई स्क्वायर -60,000, बावड़िया -25,000
आकृति ईको सिटी -32,800

ये पढ़ें : Railway से 15 दिन की ट्रेनिंग से शुरू करें अपना काम, लोन होगा आसानी से

Latest News

Featured

You May Like