home page

Property Rate Hike : देश के इन शहरों में प्रोपर्टी के रेट में आया उछाल, यह है दिल्ली-एनसीआर का हाल

Property Rates Hike :देश के इन शहरों में प्रोपर्टी के रेट में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है...ऐसे में आइए नीचे खबर में जाने आखिर दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रोपर्टी का क्या हाल है
 | 
Property Rate Hike: There has been a rise in property rates in these cities of the country, this is the condition of Delhi-NCR.

Property Rate : देश में आवास (Accommodation) की कीमत लगातार बढ़ रही है. पिछले साल से तुलना करके देखा जाए तो मकानों (houses) के दाम में औसतन 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि देश के टॉप-8 शहरों में से कुछ जगह इनकी कीमत अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है. यानी अब मकान खरीदना (buying a house) आम आदमी के लिए पहले से मुश्किल ही होता जा रहा है. जानें किस शहर में कितने बढ़े दाम…

मकानों के दाम बढ़ने को लेकर ये अध्ययन रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई ने कॉलियर्स लाइसेस फोरस के साथ मिलकर किया है. इस अध्ययन की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़े दाम-

साल 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल के मुकाबले मकानों के दाम सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़े हैं. यहां आवास की कीमत में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये देश के आठ टॉप शहरों में सबसे अधिक है. इसके बाद लिस्ट में दूसरा नंबर दिल्ली-एनसीआर रीजन का है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें सालभर में 14 प्रतिात बढ़ी हैं, जबकि हैदराबाद में कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 13 प्रतिशत का रहा है.

Also Read : Indian Railways :ट्रेन में सिगरेट पीने वालों को बड़ा झटका, लागू हुआ ये नियम

इसके अलावा पुणे में ये बढ़ोतरी 11 प्रतिशत और अहमदाबाद-बेंगलुरू में 10 प्रतिशत की रही है, जबकि चेन्नई में कीमतें मात्र 6 प्रतिशत ही बढ़ी हैं.

मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें गिरी-

देश की सबसे महंगी सिटी मुंबई में यूं तो प्रॉपर्टी के रेट काफी ऊंचे हैं. लेकिन देश के टॉप-8 सिटी में ये इकलौता ऐसा शहर है जहां सालभर में प्रॉपर्टी के दाम कम हुए होंगे. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में प्रॉपर्टी की कीमतों में बीते साल के मुकाबले 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

देश के सबसे महंगे इलाकों में से एक कुछ मुंबई में ही हैं. इसमें साउथ बॉम्बे के साथ-साथ ब्रांदा और कुर्ला भी शामिल हैं.

ये पढ़ें : GST ने करवा दे सरकार की बल्ले-बल्ले, बना डाला 5वीं बार खास रिकॉर्ड

Latest News

Featured

You May Like