home page

प्रधानमंत्री मोदी भी हैं दिल्ली के इस लजीज खाने के दीवाने, हेल्थ भी करेगा बेहतर

आज के टाइम में खाने-पीने का शौकीन कौन नहीं है, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे खाने की चीजों से लगाव ना हो! खाना ही एक ऐसी चीज है जिससे आपकी हेल्थ बेहतर रहती है, साथ ही पूरे दिन के लिए मूड भी बढ़िया रहता है।
 | 
Prime Minister Modi is also crazy about this delicious food of Delhi, it will also improve health

Saral Kisan : आज के टाइम में खाने-पीने का शौकीन कौन नहीं है, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे खाने की चीजों से लगाव ना हो! खाना ही एक ऐसी चीज है जिससे आपकी हेल्थ बेहतर रहती है, साथ ही पूरे दिन के लिए मूड भी बढ़िया रहता है। अब खाने की बात की ही है, तो इसमें हम भारतीय डिशेस को कैसे भूल सकते हैं! इंडियन फूड्स में अनगिनत चीजें हैं, जिसे लोग अपनी पसंद के हिसाब से खाते हैं।

अगर हम बात करें देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की, तो उनकी पसंदीदा डिश खिचड़ी है। वो जब-जब अपने घर जाते थे, तब-तब अपनी मां के हाथ से खिचड़ी खाना पसंद करते थे, यही नहीं विदेशों में भी वो ज्यादातर खिचड़ी ही खाना पसंद करते हैं। स्वास्थ के लिहाज से खिचड़ी बड़ी ही हेल्दी होती है, फिर आप चाहे दाल की खिचड़ी खा लें या फिर साबूदाने की, हर कोई इसे बड़े ही मन से खाता। अगर आपकी भी खिचड़ी फेवरेट डिश है, तो चलिए आपको फिर दिल्ली के कुछ ऐसे ढाबे और रेस्तरां बताते हैं, जहां सबसे टेस्टी खिचड़ी सर्व होती है।

राजधानी थाली -

राजधानी थाली रेस्तरां में राजस्थानी खिचिड़ा के नाम से यहां खिचड़ी मिलती है, जिसमें हफ्ते के किसी भी वक्त आप यहां अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं। यहां ना केवल खिचड़ी बल्कि 28 से भी ज्यादा डिशेस को ट्राई कर सकते हैं। यही नहीं यहां की राजस्थानी थाली भी काफी ज्यादा फेमस है।

कीमत -

कहां: खानदानी राजधानी थाली रेस्तरां, 9-ए, आत्माराम मेंशन, सिंधिया हाउस, कनॉट प्लेस
समय: दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक, शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक

प्रसादम अचार और पापड़

अचार और पापड़ के बिना खिचड़ी खाने का मजा अधुरा सा है, और प्रसादम में लोग कचुंबर सलाद भी देते हैं, जिससे खिचड़ी का स्वाद और भी ज्यादा टेस्टी बन जाता है। आप या तो नॉर्मल खिचड़ी का विकल्प चुन सकते हैं या फिर खिचड़ी कॉम्बो का भी ऑप्शन ले सकते हैं।
कीमत: खिचड़ी कॉम्बो के लिए 99 रुपए से शुरुआत और वेजिटेबल खिचड़ी के लिए 60 रुपए से शुरुआत
कहां: जी-57, विकास मार्ग, वालिया नर्सिंग होम के पास, लक्ष्मी नगर
समय: सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक

राजस्थान, किंगडम ऑफ ड्रीम्स - Rajasthan, Kingdom of Dreams

अगर आप कभी राजस्थान गए हैं तो आपको पता होगा कि वहां की खिचड़ी चावल से नहीं, बल्कि बाजरे से बनाई जाती है। सर्दियों में खिचड़ी के इस वर्जन का सबसे ज्यादा मजा लिया जाता है, क्योंकि ये अनाज सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने का काम करता है। घी से भरपूर और रवडी के साथ परोसे जाने वाले इस डिश का मजा आप राजस्थान के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में उठा सकते हैं।
कीमत: रावड़ी के साथ बाजरे की खिचड़ी की कीमत 150 रुपए है
कहां: कल्चर गली, किंगडम ऑफ ड्रीम्स, सेक्टर 29, गुरुग्राम
समय: दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक

गुजरात भवन - Gujarat Bhawan

गुजरात भवन में खिचड़ी को थेपला, फरसाण पापड़ और चास जैसे कई व्यंजनों के साथ सर्व किया जाता है। अगर आप गुजराती खाने के फैन हैं, तो खिचड़ी के साथ जलेबी फाफड़ा का भी मजा उठा सकते हैं।
कीमत: एक थाली के लिए 110 रुपए से शुरुआत
कहां: 11, कौटिल्य मार्ग, चाणक्यपुरी
समय: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और शाम 7:30 से 10 बजे तक

ये पढ़ें : NCR के इस शहर से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा नया हाईवे, 50 करोड़ रुपये हुए जारी

 

Latest News

Featured

You May Like