उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन से लोग टिकट तो खूब खरीदते हैं लेकिन सफर नहीं करते, वजह कर देगी हैरान
UP News : आज हम आपको अपनी इस खबर में यूपी के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है। जहां से लोग टिकट तो खूब खरीदते है लेकिन सफर नहीं करते है। इसके पीछे की वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान...
UP : रेलवे स्टेशन का नाम आते ही आपके दिमाग में एक तस्वीर जरूर बनती होगी, प्लेटफॉर्म में यात्रियों की भीड़, टिकट खरीदते और ट्रेन में सफर करते लोग. लेकिन देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है, जहां इससे ठीक उल्टा होता है.
इस अनोखे रेलवे स्टेशन में लोग पैसे खर्च कर टिकट तो खरीद लेते हैं, लेकिन उस ट्रेन में सफर ही नहीं करते. आपको यह सुनकर जरूर अजीब लगा होगा, मगर यह सच है. अब सवाल यह है कि लोग आखिर ऐसा करते क्यों है? टिकट खरीदकर ट्रेन में सफर क्यों नहीं करते? यह अनोखा रेलवे स्टेशन आखिर है कहां?
उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज में स्थित इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर लोग टिकट तो खरीदते है, लेकिन ट्रेन में सफर नहीं करते. बताते हैं कि दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया साल 1954 में शुरू की गई थी. इस स्टेशन को बनाने में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बड़ा योगदान था.
2006 में बंद कर दिया गया था रेलवे स्टेशन-
बता दें कि 1954 में दयालपुर रेलवे स्टेशन को बनाया गया था. स्टेशन बनने के बाद लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी आसानी हुई थी. तकरीबन 50 साल तक रेलवे स्टेशन पर नॉर्मल ऑपरेशन चलता रहा. फिर 2006 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था. बताया जाता है कि दयालपुर रेलवे स्टेशन पर काफी कम लोग टिकट लिया करते थे. इस वजह से रेलवे को नुकसान हो रहा था. बाद में इस स्टेशन को बंद करने देने का फैसला लिया गया.
फिर 2020 में दयालपुर रेलवे स्टेशन को फिर से शुरू किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन फिर से बंद न हो जाए, इसलिए वे यहां टिकट तो खरीद लेते है, लेकिन ट्रेन में सफर नहीं करते. रेलवे स्टेशन को बंद होने से बचाने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं. स्थानीय लोग हर महीने इस स्टेशन पर टिकट खरीदते हैं ताकि दोबारा यह स्टेशन बंद न हो जाए. उनका कहना है कि दयालपुर स्टेशन पर ज्यादा ट्रेन का स्टॉपेज भी नहीं है.
ये पढ़ें : Ajab Gajab : उड़ जाती हैं एक शादी में ही हवाईयां, ये शख्श रखता था 6 पत्नियां को खुश