home page

अब दिल्ली मेट्रो में 200 रुपए में घूमो जितना मर्जी, यह है प्लान

अब दिल्ली मेट्रो  (Delhi Metro) में भी 'पास', 200 रुपये में कार्ड लो और जितना मर्जी घूमो; जल्दी उठा लें फायद
 | 
Now travel as much as you want in Delhi Metro for Rs 200, this is the plan

Delhi Metro : डीटीसी बस की तरह अब आप दिल्ली मेट्रो  (Delhi Metro) में भी पास बनवा सकते हैं। यदि आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स' के जरिए कम कीमत में जितनी मर्जी घूम सकते हैं। 200 रुपए में एक दिन का कार्ड।

अब दिल्ली मेट्रो  (Delhi Metro) में भी 'पास', 200 रुपये में कार्ड लो और जितना मर्जी घूमो; जल्दी उठा लें फायदा

डीटीसी बस की तरह अब आप दिल्ली मेट्रो  (Delhi Metro) में भी पास बनवा सकते हैं। यदि आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स' के जरिए कम कीमत में जितनी मर्जी घूम सकते हैं। जी20 सम्मेलन को ध्यान में रखकर यह सुविधा शुरू की गई है और अगले 10 दिनों तक ही इसका फायदा उठाया जा सकता है। 4 से 13 सितंबर के बीच चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर यह कार्ड बनवा सकते हैं।

'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड्स' 3 और 5 दिनों के लिए जारी किए जाएंगे। एक दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 200 रुपये में बनवाया जा सकता है तो 3 दिन के लिए 500 रुपये में कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें 50 रुपये रिफंडेबल सिक्यॉरिटी डिपॉजिट है। एक या दिन दिन का कार्ड बनवाकर आप असीमित यात्रा कर सकते हैं। एक दिन का कार्ड बनवाने पर आप रात को आखिरी मेट्रो मिलने तक सफर कर सकत हैं।  

दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम, कालकाजी मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं। वैसे तो यह जी20 सम्मेलन को ध्यान में रखकर यह कार्ड जारी किया गया है लेकिन इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।  

इन स्टेशनों पर मिलेगा कार्ड

1.कश्मीरी गेट
2. चांदनी चौक
3.चावड़ी बाजार
4. नई दिल्ली
5. राजीव चौक
6. पटेल चौक,
7. केंद्रीय सचिवालय
8. उद्योग भवन
9. लोक कल्याण मार्ग
10. जोर बाग
11. दिल्ली हाट
12. लाल किला
13. जामा मस्जिद
14. दिल्ली गेट
15. आईटीओ
16. मंडी हाउस
17. जनपथ
18. खान मार्केट
19. जएलएन स्टेडियम
20. जंगपुरा
21. लाजपत नगर
22. बाराखंबा रोड
23. रामकृष्ण आश्रम मार्ग
24. झंडेवालान
25. सुप्रीम कोर्ट
26. इंद्रप्रस्थ
27. साउथ एक्सटेंशन
28. सरोजनी नगर
29. छतरपुर
30. कुतुब मीनार
31. हाउज खास
32. नेहरू प्लेस
33. कालकाजी मंदिर
34. अक्षरधाम
35. टर्मिनल 1 आईजीआई एयरपोर्ट
36. करोल बाग

ये पढ़ें : दूर दूर से लोग आते है गुड़ खरीदने, ऐसा क्या है खास जो इतने है लोग दीवाने

Latest News

Featured

You May Like