home page

भारत में कई रोड प्रोजेक्ट को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, नितिन गडकरी ने किया खुलासा

National Highway Authority Of India :भारत में सरकार द्वारा सड़कों की हालत सुधारने और हाईवे का निर्माण करने काम तेजी से किया जा रहा है। देश में अनेकों सड़क परियोजना की सौगात देने वाले  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी काफी चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया देश में लोकसभा चुनाव की वजह से इस वित्त वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम थोड़ा धीमा रहा। उन्होंने कहा आने वाले 3 महीना के अंदर 3 लाख करोड रुपए के प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

 | 
भारत में कई रोड प्रोजेक्ट को लेकर सरकार का बड़ा प्लान,  नितिन गडकरी ने किया खुलासा

Road Project 3 Lakh Crore : भारत में सरकार द्वारा सड़कों की हालत सुधारने और हाईवे का निर्माण करने काम तेजी से किया जा रहा है। देश में अनेकों सड़क परियोजना की सौगात देने वाले  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी काफी चर्चा में है। देश में तीसरी बार उन्हें सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्होंने बताया कि देश में 3 महीने में 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से कई सड़क योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल में हाईवे निर्माण पर 5 लाख करोड रुपए खर्च करने का प्लान है। दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया देश में लोकसभा चुनाव की वजह से इस वित्त वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम थोड़ा धीमा रहा। उन्होंने कहा आने वाले 3 महीना के अंदर 3 लाख करोड रुपए के प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया जाएगा। आने वाले साल 2025 तक 5 लाख करोड रुपए सड़क परियोजना में खर्च करने कि योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि उनके मंत्रालय के पास कई परियोजनाएं प्लान में है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए ठंड की कोई कमी नहीं है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टोल से बेहतर कमाई

NHAI के बारे में जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने बताया मौजूद समय में नेशनल हाईवे अथॉरिटी को टोल से 45 हजार करोड रुपए कमाई हो रही है। उन्होंने बताया कि आगे 2 वर्ष में यह बढ़ कर 1.4 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि रोड असिस्टेंट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिससे मंत्रालय की कमाई बेहतर होगी। ऐसे में रोड परियोजनाओं के लिए फंड में कोई कमी नहीं है। सभी परियोजनाओं के निर्माण पूरे करने के लिए हमारे पास पर्याप्त फंड है।

इस वित्त वर्ष में कितने प्रोजेक्ट किए शुरू

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया इस साल तीन रोड प्रोजेक्ट को मंजूर कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 47.04 किलोमीटर है। मार्च 2025 में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like