home page

Delhi में यहां बनेगा मेट्रो का नया रूट, जनकपुरी समेत इन इलाकों के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

Delhi Mtero : दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट सामने लेकर आया है. यात्रियों की सुविधा के लिए 65 किलोमीटर के नई लाइनों वाले तीन कॉरिडोर को खोला जा सकता है। 

 | 
Delhi में यहां बनेगा मेट्रो का नया रूट, जनकपुरी समेत इन इलाकों के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

Delhi Metro Corridor : दिल्ली मेट्रो जल्द एक्सटेंशन पर बड़ी अपडेट देने वाली है।  दिल्ली मेट्रो यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने वाला है. डीएमआरसी के फेज चार के मेट्रो कॉरिडोर का कार्य करीब पूरा होने को है. आने वाले महीने में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर खुलने की उम्मीद है। संभावना यह है जताई जा रही है कि 2 महीने बाद यहां मेट्रो का संचालन होने लगेगा। 

बता दे की 65 किलोमीटर की नई लाइनों को लेकर डीएमआरसी ने पूरी तैयारी कर ली है. डीएमआरसी ने 65 किलोमीटर की नई लाइन वाले तीन कॉरिडोर को यात्रियों के लिए खोले जा सकते है। यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए यह नए प्रोजेक्ट अहम रोल निभाने वाले हैं.

65 किलोमीटर की नई लाइनें बनाई जाएंगी

1 जुलाई को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की कि सभी तीन कॉरिडोरों को 2026 तक खोलने का लक्ष्य है। एक्सटेंशन योजना में 65 किलोमीटर की नई लाइनें बनाई जाएंगी। DMRC ने बताया कि चौथे एक्सटेंशन फेज का काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन यह थोड़ा देरी से पूरा हो सका। 2020 से 2022 तक काम की प्रगति काफी प्रभावित हुई, क्योंकि कोविड महामारी और पेड़ काटने की अनुमति मिलने में देरी हुई। रेलवे ऑपरेटर ने कहा कि वे पिछले 12 से 14 वर्षों से काम कर रहे हैं और चार वर्षों की अवधि में 2026 का लक्ष्य रखा है।


पचास प्रतिशत काम पूरा

फिलहाल, तीनों कॉरिडोर में लगभग पचास प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मजलिस पार्क-मौजपुर खंड में लगभग 80 प्रतिशत सरकारी कार्य पूरे हो चुके हैं। एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) कॉरिडोर में सुरंगों का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे दिल्ली मेट्रो का विस्तार होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

Latest News

Featured

You May Like