512 एकड़ में बसेगा नया शहर, 110 किसानों की जमीन का हुआ अधिग्रहण
Jhansi News:झांसी विकास प्राधिकरण ने अब जमीन खरीदने का प्लान बना रहा है। नए शहर को जमीन देने के लिए 110 किसान तैयार हो चुके हैं। 512 एकड़ में नया शहर बसाने का प्लान है।
Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण ने तीन गांवों में बने नए शहर के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अम्बाबाय में भी जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है क्योंकि रूंद करारी और करारी के 110 किसानों ने जमीन देने पर सहमति जताई है। 512 एकड़ में बसेगा नया शहर, 110 किसानों की जमीन का हुआ अधिग्रहण
नए शहर की तैयारी
झांसी विकास प्राधिकरण अम्बाबाय, रूंद करारी और करारी में एक नया शहर बनाने की योजना बना रहा है। 512 एकड़ में पूरी तरह से सुसज्जित शहर बनाया जाएगा। इसमें मॉल, स्कूल, धार्मिक स्थान, पार्क और अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर होंगी। इसके लिए किसानों से जमीन ली जा रही है। जेडीए ने इन गांवों में शिविर बनाकर किसानों से समझौता किया। बताया गया कि रूंद करारी और करारी में 139 काश्तकारों की जमीन चिन्हित की गई है, जिसमें से 110 ने लिखित सहमति दी है। शेष काश्तकारों से भी बातचीत हो रही है। अम्बाबाय में भी जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है।
110 कृषक जमीन देने को तैयार हैं
झांसी विकास प्राधिकरण की सचिव उपमा पांडेय ने बताया कि रुंद करारी, करारी गांव के 110 किसानों ने नया शहर बसाने के लिए जमीन देने पर सहमति जता दी है। इन जमीन के बैनामे कराने की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
ये पढे : Bijli Bill Update : बिजली बिल कम करने के लिए पावर कारपोरेशन का बड़ा अपडेट, विभाग ने दी यह जानकारी