home page

NCR Railway : दिल्ली-यूपी बीच चलने वाली सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेन, कई दशकों से हो रहा संचालन

NCR Railway : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि कमाई के मामले में दिल्ली-यूपी के बीच चलने वाली ये ट्रेन नंबर वन पर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रयागराज एक्सप्रेस ने सर्वाधिक 82.03 करोड़ रुपये की कमाई की... आइए नीचे खबर में जानते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल। 

 | 
NCR Railway: The highest earning train running between Delhi-UP, has been operating for several decades.

Saral Kisan : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस एक बार फिर कमाई के मामले में जोन की नंबर वन ट्रेन बन गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रयागराज एक्सप्रेस ने सर्वाधिक 82.03 करोड़ रुपये की कमाई की। इस अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस में आरक्षण कराने वालों की संख्या 11.45 लाख रही। वहीं, कमाई के लिहाज से प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो एक्सप्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि कानपुर शताब्दी अब तीसरे की बजाय चौथे स्थान पर आ गई है।

प्रयागराज एक्सप्रेस दिल्ली के लिए पहली बार 16 जुलाई 1984 को चली थी। बीते 38 वर्ष से यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो इसके निरस्त होने के मौके भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी कम रहे। दिल्ली जाने वाले अधिकांश यात्री इससे ही सफर करना पसंद करते हैं।

इस दौरान कुल 5.75 लाख यात्रियों ने इसमें सफर किया। इसी तरह 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस की पिछले वित्तीय वर्ष में कुल कमाई 40.06 करोड़ रुपये रही। इस दौरान 5.70 यात्रियों ने इसमें सफर किया। अप और डाउन के आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो प्रयागराज एक्सप्रेस से रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में 82.03 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों के हिसाब से प्रयागराज एक्सप्रेस की प्रतिदिन की औसतन कमाई 22.46 लाख रुपये है।

मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस दूसरे नंबर पर-

प्रयागराज एक्सप्रेस के बाद कमाई के लिहाज से दूसरे नंबर पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है। सप्ताह में दो दिन चलने के बावजूद दुरंतो एक्सप्रेस ने पिछले वित्तीय वर्ष में 53.01 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इसमें सभी कोच एसी श्रेणी के हैं एवं फ्लेक्सी फेयर भी है। अगर इसका संचालन सप्ताह में चार दिन या हर रोज होता तो कमाई के हिसाब से यह एनसीआर जोन की नंबर वन ट्रेन होती। उधर, प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली 12275 हमसफर एक्सप्रेस से कुल 52.79 करोड़ रुपये की कमाई पिछले वित्तीय वर्ष में हुई और यह ट्रेन तीसरे स्थान पर रही। वहीं, कमाई के मामले में 12033 कानपुर शताब्दी अब चौथे स्थान पर आ गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में कानपुर शताब्दी से 42.91 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

आय के लिहाज से एनसीआर की चार प्रमुख ट्रेनें-

ट्रेन का नाम पिछले वित्तीय वर्ष में आय-

प्रयागराज एक्सप्रेस - 82.03 करोड़
प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो - 53.01 करोड़

प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर - 52.79 करोड़
कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी - 42.91 करोड़

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like