home page

UP में 1000 एकड़ जमीन पर बनने जा रही है मुंबई जैसी पहली रीजनल फिल्म सिटी, जगह हुई चिन्हित

UP News -यूपी के इस शहर में प्रदेश की पहली रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण की पहल शुरू हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए जिला प्रशासन से 100 एकड़ जमीन मांगी है.
 | 
The first regional film city like Mumbai is going to be built on 1000 acres of land in UP, the place has been identified.

UP : गोरखपुर में प्रदेश की पहली रीजनल फिल्म सिटी के निर्माण की पहल शुरू हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने इसके लिए जिला प्रशासन से 100 एकड़ जमीन मांगी है। फिलहाल गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताल नदौर में जमीन चिन्हित की गई है।

रीजनल गोरखपुर फिल्म सिटी नाम से इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं। ताल नदौर की करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए मिलने की उम्मीद है।

GDA अधिकारियों ने किया ताल नदौर का दौरा

रीजनल फिल्म सिटी को लेकर GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, सचिव उदय प्रताप सिंह, कार्य वाहक मुख्य अभियंता किशन सिंह ने ताल नदौर का दौरा किया। इस दौरे में मुंबई से आए फिल्म उद्योग से जुड़े कुछ लोग भी शामिल रहे। गोरखपुर एवं कुशीनगर एयरपोर्ट होने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। सड़क एवं रेलमार्ग से भी गोरखपुर के जुड़े होने एवं अच्छे होटल के कारण भी यहां काफी संभावनाएं हैं।

2 हजार करोड़ की है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री-

नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के बाद गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी खुलने से रीजन सिनेमा को काफी आगे ले जाया जा सकेगा। जल्द ही इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। अनुमान है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री 2000 करोड़ रुपए से ऊपर का उद्योग है। भोजपुरी के साथ ही प्रदेश में अवध, बुंदेलखंडी, बृज व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा का उभार भी दिख रहा है।

गोरखपुर आएगी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री

फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा, गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना से इन संभावनाओं को बल मिलेगा। बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री को भी गोरखपुर लाया जाएगा। क्योंकि यहां फिल्म बनाने में कम लागत लगेगी और शूटिंग के लिए प्लेस काफी अधिक मिलेंगे।

रीजनल फिल्म सिटी में होंगी यह सुविधाएं

- इंडोर शूटिंग की सुविधा मिलेंगी, जरूरत के मुताबिक सेट बनाए जा सकेंगे
- शूटिंग के लिए सभी जरूरी उपकरण एवं संशाधन एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे
- पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड एवं वीडियो एडिटिंग लैब का निर्माण किया जाएगा
- फिल्में शूट करने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन के लिए मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा

OTT प्लेटफार्म के साथ MoU कर जुटाएंगे संसाधन

रीजनल फिल्म सिटी को स्थापित करने के लिए जीडीए बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के साथ समझौता करेगा। ताकि वे अपनी फिल्मों की सिरीज यहीं शूट करें। उनका प्रोडक्शन वर्क यहीं हो। इससे दूसरे निदेशकों को भी लाभ मिलेगा।

फिल्म निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 90 प्रतिशत ऐसे लोग होते हैं, जो पर्दे के पीछ पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े होते हैं। गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले ये लोग विभिन्न फिल्म इंडस्ट्री में सेवा दे रहे हैं। अब उन्हें घर के पास ही रोजगार मिलेगा। रीजनल फिल्म सिटी से उनकी घरवापसी की राह खुलेगी।

Also Read : खेती की जमीन पर घर बनाने से पहले पढ़ लें ये नियम,वरना तोड़ना पड़ सकता है घर

Latest News

Featured

You May Like