home page

Most Expensive Bulls : भारत की इन 5 भैसों की कीमत है लग्जरी कारों से भी कहीं अधिक

Most Expensive Bulls : आज के समय में पशुओं की कीमत भी करोड़ों रुपए की है। जिसके चलते पालकर पशुपालक भाई हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी ज्यादा है...

 | 
Most Expensive Bulls: These 5 buffaloes of India cost more than luxury cars

Saral Kisan News:- आज के इस समय में जहां लोग सोचते हैं कि घर, गाड़ी की कीमत ही करोड़ों की होती है. लेकिन ऐसा नहीं जानवरों की भी कीमत आज के समय में करोड़ों रुपए की है. जिन्हें पालकर पशुपालक भाई हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन भैंसे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.

अब आप सोच रहें होंगे कि भैंस इतनी कीमत के कहां होते हैं. जी हां भैंसे भी करोड़ों रुपए के बाजार में बिकते हैं. प्रदर्शनियों में इनकी करोड़ों में बोलियां लगाई जाती हैं. तो आइए इन भैंसों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

युवराज भैंसा 9 करोड़ रुपए का-

यह भैंसा हरियाणा का है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है. इस भैंसे की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसकी लंबाई 9 फुट, ऊंचाई 6 फुट है. वहीं इसका कुल वजन 1500 किलो तक है, यानी की इसका वजन 75 किलो के 20 लोगों के बराबर है. बता दें कि युवराज भैंसा के एक बार के सीमन को डायल्यूट करके 500 डोज तक बनाई जाती है. इस एक डोज की कीमत 300 रुपए है. पिछले 4 साल में युवराज के सीमन से लगभग डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं.

शहंशाह भैंसा देश का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे महंगा भैंसे की लिस्ट में आता है. क्योंकि इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए तक है. इस भैंसे से महीने में 4 बार सीमन निकाला जाता हैं. बता दें कि एक बार के सीमन से लगभग 800 डोज तैयार की जाती है. बाजार में इसकी सीमन की एक डोज की कीमत 300 रुपए तक बिकती है. शहंशाह भैंसे की लंबाई 15 फीट और ऊंचाई 6 फीट है, जो इसे बाकी सभी भैंसा से अलग बनाती है.

भीम भैंसा 24 करोड़ रुपए का-

भीम 1500 किलो का वजनदार भैंसा है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. क्योकि यह 14 फ़ीट लम्बा और 6 फ़ीट ऊँचा है. इसके रख रखाव में हर महीने हजारों-लाखों रुपए खर्च होते हैं. बता दें कि भीम भैंसा  की कीमत (bhim buffalo price) 24 करोड़ तक है. बाजार में इस भैंसे के सीमन 0.25 ML की कीमत सिर्फ 500 रुपए है.

गोलू भैंसा 10 करोड़ रुपए का-

यह शहंशाह की औलाद है. जैसे इसके पिता की कीमत करोड़ों में है. वैसे ही इसकी भी कीमत बाजार में करोड़ों रुपए तक है. गोलू की कीमत 10 करोड़ रुपए है. वहीं हम इसके वजन की बात करें, तो यह लगभग 15 क्विंटल तक है, साथ ही इसकी ऊंचाई 6 फीट, चौड़ाई 3 फीट और लंबाई 14 फीट तक है. इसके सिमन से सालाना 70 से 80 लाख रुपए कमाई की जा सकती है.

मुर्रा भैंसा की कीमत 21 करोड़ रुपए-

मुर्रा भैंसा 5 फीट 9 इंच लंबा और  रोजाना 20 तरह का खाना खाता था. इसकी देखभाल पर सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च होता था इसका वजन 500 किलो से भी ऊपर ही था. बता दें कि यह भैंसा कोई और नहीं मुर्रा नस्ल का सुल्तान था. जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपए तक थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भैंसे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी.

ये पढ़ें : पढ़ने की उम्र में इन लड़कियों ने किया कमाल, गाय भैंस बेचकर खड़ा किया 500 करोड़ का बिजनेस

Latest News

Featured

You May Like