उत्तर प्रदेश और Bihar के लखनऊ, पटना समेत इन 50 रेलवे स्टेशनों पर बेहद सस्ते रेट में मिलेंगी दवाइयां
UP : ट्रेन से सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबियत खराब हो जाए तो सबसे बड़ी समस्या दवा की होती है. कुछेक बड़े स्टेशनों को छोड़कर दवा नहीं मिलती है. इस वजह से सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है. कई बार यात्री को इस वजह से बीच के स्टेशन में उतरना पड़ता है. यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने स्टेशनों पर दवा उपल्बध करने का फैसला लिया है.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोले जाएंगे. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देशभर के 50 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है. जहां परिसर पर ये केन्द्र खोले जाएंगे. इसके लिए लाइसेंस लेना होगा.
20 राज्य और यूटी के स्टेशनों में यह केन्द्र खोले जाएंगे. इनमें प्रमुख बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड हैं.
इन स्टेशनों पर खुलेंगे केन्द्र
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा,ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर -नैइला, बागबरहा, सीनी, अंकेलेश्वर, मेहसाणा, पेंडरा रोड, रत्लाम, मदन महल, बीना, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी,फगवारा और राजपुरा प्रमुख स्टेशन हैं, जहां केन्द्र खोले जाएंगे.
ये पढ़ें : New City project :केंद्र का बड़ा फैसला, बसाए जाएंगे 8 नए शहर, 26 होंगे डिजिटल विकसित