home page

Indian Railways :राजस्थान की ये ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं आना पड़ेगा दिल्ली, अब यहां से मिलेंगी ट्रेनें

रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को राहत दी है। दरअसल, राजस्थान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिल्ली आना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे एक स्‍टेशन का पुनर्विकास करने जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को दिल्ली आने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।
 | 
Indian Railways: You will not have to come to Delhi to catch this train from Rajasthan, now trains will be available from here

Indian Railway: दिल्‍ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्‍दी ही राजस्‍थान और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली स्‍टेशन नहीं आना होगा। रेलवे मंत्रालय उस ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए एक रेलवे स्‍टेशन का पुनर्विकास करने जा रहा है। यह स्‍टेशन एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा, जिसमें आगमन और प्रस्‍थान अलग-अलग होगा। स्‍टेशन शुरू होने के बाद काफी संख्‍या में यात्रियों को राहत होगी।

राजस्‍थान और उस ओर से गुजरने वाली ट्रेनें दिल्‍ली कैंट रेलवे स्‍टेशन से होकर गुजरती हैं. चूंकि यह स्‍टेशन डेवलप नहीं है, इसलिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव यहां पर नहीं होता है. लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्‍ली आना पड़ता है. यात्रियों की परेशानियों को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने दिल्‍ली कैंट स्‍टेशन के पुनर्विकास का फैसला किया गया है।

करीब 335 करोड़ की लागत आएगी. यह यह स्‍टेशन 508 स्‍टेशनों में शामिल है. इस स्‍टेशन को एयरपोर्ट स्‍टाइल में विकसित किया जाएगा. इसमें फूड कोर्ट भी होगा. इसके अलावा भी यहां ऐसी कई सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे स्‍टेशन देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में शामिल होगा।

रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली कैंट रेलवे के पुनर्विकास से जुड़े कार्य को शुरुआत होने के बाद 30 महीने की अवधि में काम पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली कैंट स्‍टेशन के पुनर्विकास के बाद आवागमन करने वाली ट्रेनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी. बड़ी संख्या में यहां यात्री भी पहुंचेंगे. इसे देखते हुए स्टेशन के नजदीक ही मल्‍टीस्‍टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इस तरह काफी संख्‍या में यात्रियों को राहत होगी..

यह भी होगा बदलाव

स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा. स्टेशन पर एस्‍क्‍लेटर लगाई जाएंगी। बेहतर लाइट की व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा. रूफ प्लाजा विकसित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में परेशानी न हो. रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड तीनों को लिंक किया जाएगा।

ये पढ़ें : IRCTC :13 हजार ट्रेनों में से इस ट्रेन ने भर दिया रेलवे का खजाना, आपने भी किया होगा इसमें सफर

Latest News

Featured

You May Like