home page

Indian Railway :विश्व के 5 सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, एक तो 139 साल पुराना

Indian Railway :भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे लाइन  दुनिया के कोने कोने तक फैली हुई है। आज के इस लेख में हम आपको 5 सबसे पुराने रलवे स्टेशनों की जानकारी देंगे।
 | 
Indian Railway: 5 oldest railway stations in the world, one is 139 years old

Railways : ट्रेन से यात्रा करने का मजा ही कुछ और है, खिड़की के किनारे बैठकर जब किनारे से निकलते पेड़, झीलें, नदियां, जंगल देखने को मिलते हैं, तो सफर करने का मजा और भी ज्यादा दो गुना हो जाता है। तेज रफ्तार के साथ दौड़ती ट्रेनें सस्ते में उन्हें उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती हैं, मतलब जब से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, तब से हर वर्ग के लोगों के लिए यात्रा करना काफी आसान हो गया है।

ऐसे में आपके लिए ये जानना तो बनता है कि दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन कौन से हैं। बता दें, ये स्टेशन 150 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं, लेकिन आज भी इनकी चमक वैसी की वैसी ही है। हालांकि कुछ रेलवे स्टेशनों पर पुनर्निर्माण हो चुका है।

​लिवरपूल रोड स्टेशन - Liverpool Road Station​

लिवरपूल रोड स्टेशन को 15 सितंबर 1830 के दिन खोला गया था, जिस वजह से आज ये दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन बना हुआ है। अच्छी बात तो ये है, स्टेशन की इमारत आज भी सही सलामत खड़ी हुई है, लेकिन 1975 से इसका संचालन बंद कर दिया गया है। लिवरपूल रोड स्टेशन लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे के हिस्से के रूप में बनाया गया था, जो दुनिया का पहला भाप से चलने वाला इंटर-यूब्रान रेलवे था। आज, लिवरपूल रोड स्टेशन की इमारत मैनचेस्टर में विज्ञान और उद्योग म्यूजियम का हिस्सा बनी हुई है।

​ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन - Broad Green Railway Station​

इस लिस्ट में लिवरपूल रोड स्टेशन के साथ-साथ लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे के हिस्से के रूप में ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन भी 15 सितंबर, 1830 को खोला गया था। हालांकि ये स्टेशन 1830 से लगातार लोगों के लिए संचालन के रूप में काम कर रहा है। वैसे इसकी इमारत पहले जैसी नहीं रही है, इनमें 1970 के दौरान काफी बदलाव कर दिया गया था। इतने टाइम से लोगों के लिए काम करने की वजह से ये स्टेशन विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन बना हुआ है। बता दें, सभी मूल ब्रॉड ग्रीन स्टेशन प्लेटफार्मों को भी बदल दिया गया है।

​हेक्सहैम रेलवे स्टेशन - Hexham Railway Station​

हेक्सहैम रेलवे स्टेशन तीसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है, लेकिन लोगों के लिए लगातार काम करने वाला ये रेलवे स्टेशन विश्व का दूसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है। टाइन वैली लाइन पर स्थित यह स्टेशन 1835 में खोला गया था। बता दें, ऑरिजनल रास्ते पर ज्यादातर स्टेशन और लाइनों को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से हेक्सहैम रेलवे स्टेशन का आकार भी छोटा हो गया है।

​डेप्टफ़ोर्ड रेलवे स्टेशन - Deptford Railway Station​

डेप्टफ़ोर्ड रेलवे स्टेशन देखने में आपको एक छोटा सा नॉर्मल स्टेशन स्टेशन लगेगा, लेकिन आज भी ये लंदन के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। बता दें, ये शहर का सबसे पुराना ऑपरेटिंग रेलवे स्टेशन है। डेप्टफ़ोर्ड स्टेशन पहली बार 1836 की शुरुआत में लंदन और ग्रीनविच रेलवे के हिस्से के रूप में खोला गया था। हालांकि, मूल इमारत गिर जाने की वजह से डेप्टफ़ोर्ड स्टेशन को 1915 से 1926 तक बंद कर दिया गया था। दूसरी इमारत को भी 2011 में तोड़ दिया गया था और इसकी जगह पर वर्तमान डेप्टफ़ोर्ड रेलवे स्टेशन बिल्डिंग बनाई गई थी।

​लिवरपूल लाइम स्ट्रीट स्टेशन - Liverpool Lime Street Station​

लिवरपूल लाइम स्ट्रीट स्टेशन अगस्त 1836 में खोला गया था, और आज भी संचालन के कारण ये विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन बना हुआ है। लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे का मूल टर्मिनस क्राउन स्ट्रीट पर हुआ करता था, लेकिन शहर के केंद्र से दूर होने की वजह से लोगों के लिए वहां तक पहुंच पाना मुश्किल होता था। जिस वजह से नए टर्मिनस के लिए लाइम स्ट्रीट को चुना गया। बता दें, उस दौरान लिवरपूल लाइम स्ट्रीट स्टेशन सिर्फ एक लकड़ी के शेड से बना था, जिसे पिछले 184 वर्षों में कई बार बदला भी गया है और कई बार पुनर्निर्माण भी किया गया है।

ये पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सस्ती और बढ़िया दवाईयां, इन स्टेशनो पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

Latest News

Featured

You May Like