home page

Indian Passport : भारतीय पासपोर्ट है कितना मजबूत, लिस्ट में चेक करें दुनिया में है कौनसा नंबर

आज के समय में किसी भी देखों सभी पासपोर्ट बनवाने में जुटे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पासपोर्ट की क्या वैल्यू है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कि भारत पासपोर्ट के मामले में कौन से नंबर पर है।
 | 
Indian Passport: How strong is the Indian passport, check the list which number is it in the world

Indian Passport Ranking 2023 : भारत का पासपोर्ट अब और मजबूत हो गया है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब दुनियाभर में भारत के पासपोर्ट में की वैल्यू बढ़ गई है। 2022 के मुकाबले इसकी रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार देखा गया है। अब भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है। भारतीय पासपोर्ट पर बिना वीजा के 57 देशों की यात्रा की जा सकती है। टोगो और सेनेगल देशों ने भी भारतीय पासपोर्ट पर वीजा फ्री एंट्री को मंजूरी दे दी है। इसके बाद रैंकिंग में सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को चीरता हुआ निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 111 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण

बता दें कि भारतीय पासपोर्ट पर जिन देशों में वीजा फ्री या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है उनमें इंडोनेशिया, रवांडा, थाइलैंड, जमायका, श्रीलंका शामिल हैं। वहीं दुनियाभर में 177 देशों की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है। इनमें चीन, जापान, रूस, यूएस और यूरोप के देश शामिल हैं।

बता दें कि हाल ही में सिंगापुर ने जापान को पासपोर्ट की मजबूती के मामले में रीप्लेस कर दिया है। अब सिंगापुर के पासपोर्ट पर दुनियाभर के 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री है। पांच साल तक जापान टॉप पर रहा लेकिन अब यह तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। एक दशक पर यूएस ने भी इस रैंकिंग में टॉप किया था हालांकि अब अमेरिका आठवें स्थान पर है। ब्रेग्जिट के बाद यूके की भीरैंकिंग गिर गई और यह चौथे स्थान पर आ गया। इस मामले में सबसे नीचे अफगानिस्तान है जिसे केवल 27 देश ही वीजा फ्री या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं।

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स डॉ. क्रिश्चियन एच केलिन ने बनाया है जो कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक रैंकिंग जारी करता है। इसके तहत 199 पासपोर्ट और 227 ट्रैवल डेस्टिनेशन कवर किए जाते हैं। जब भी वीजा पॉलिसी में बदलाव होते हैं तो यह अपडेट हो जाता है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में एयरपोर्ट के जैसे बनाए जायेंगे बस स्टैंड, 900 करोड़ की आएगी लागत

Latest News

Featured

You May Like